रायपुर। कार शोरूम के पास नशीली सीरप बेचते युवक गिरफ्तार हुआ है। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक लड़का उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष का सफेद रंग की दुपहिया वाहन एक्टिवा क्रमांक सी जी 04 m z 7135 के डिग्गी में प्रतिबंधित सिरप रखकर वर्धमान कार शोरूम के पास रोड किनारे सिरप बिक्री कर रहा है। जिस सुचना पर तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को सुचना देकर गवाहो एवं सम्पूर्ण विवेचना कीट के रेड कार्यवाही हेतू वर्धमान कार शोरूम के पास पहूंचा जहां मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया का लड़का खड़ा मिला पुछताछ करने पर अपना नाम शरद नायक पिता स्वर्गीय श्याम नायक उम्र 23 वर्ष निवासी ब्लॉक नंबर 8 मकान नंबर 23 बीएसयूपी कॉलोनी भाटागांव जिला रायपुर का रहने वाला होना बताया तथा तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे से 01.सात नग प्लास्टिक की सीसी जिसमें अंग्रेजी में safunex triprolidine hydrochloride & codeine phosphate syrup 100 एम एल कीमती 165 रुपए का कुल कीमती 1155 रुपए 02. पांच नग प्लास्टिक की सीसी जिसमें अंग्रेजी में planokuf codeine phosphate and triprolidine hydrochloride syrup 100 एम एल, सिरप बिक्री रकम ₹300 व एक मोटरसाइकिल एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 mz 7135 कीमती ₹30000 जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत दिनांक 17.10.2024 गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।