3.6 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Petrol Diesel Price: सस्ता या महंगा? जानें पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर हर शहर का हाल

Petrol Diesel Price: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) तय करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव खासतौर से ग्लोबली कच्चे तेल की कीमतों और इंटरनेशनल करेंसी दरों में बदलाव के आधार पर होता है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव के कई कारण होते हैं, जिनमें सबसे अहम है कच्चे तेल की कीमतें. कच्चा तेल पेट्रोल और डीजल का मुख्य रॉ मैटेरियल है. इसकी कीमतों में वृद्धि के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर सीधा असर पड़ता है. इसके अलावा, भारतीय रुपया और अमेरिकी डॉलर के बीच एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव भी ईंधन की कीमतों को प्रभावित करता है. जब डॉलर की कीमत बढ़ती है, तो तेल इम्पोर्ट करना महंगा हो जाता है, जिससे कीमतें बढ़ जाती हैं.

इसके अलावा, पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए अलग-अलग टैक्स का भी असर होता है. इन टैक्स की दरें राज्य दर राज्य अलग-अलग होती हैं, और इस वजह से कीमतों में अंतर आता है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर एक और अहम प्रभाव उनकी मांग का भी होता है. जब इनकी मांग बढ़ती है, तो कीमतों में भी वृद्धि होती है.

Petrol, Diesel की आज की कीमत:

  • दिल्ली में ₹94.77 प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है, जबकि ₹87.67 प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
  • नोएडा में ₹94.87 प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है, जबकि ₹88.01 प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
  • मुंबई में ₹103.44 प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है, जबकि ₹89.97 प्रति लीटर डीजल का दाम है.
  • जयपुर में ₹105.07 प्रति लीटर पेट्रोल और ₹90.53 प्रति लीटर डीजल है.
  • कोलकाता में ₹104.95 प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल की ₹91.76 प्रति लीटर कीमत है.
  • गुरुग्राम में ₹94.96 प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत और डीजल की ₹87.82 प्रति लीटर कीमत है.
  • चेन्नई में ₹100.80 प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है, जबकि डीजल ₹92.39 प्रति लीटर है.
  • बेंगलुरु में ₹102.92 प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल ₹88.99 प्रति लीटर है.
  • पटना में ₹105.47 प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत और डीजल ₹92.32 प्रति लीटर है.
  • लखनऊ में ₹94.69 प्रति लीटर पेट्रोल का दाम और डीजल ₹87.81 प्रति लीटर है.

Related posts

AICC ने डॉ.चरणदास महंत को सौंपी नई जिम्मेदारी, बनाये गए ओड़िशा कांग्रेस के संगठनात्मक प्रभारी

bbc_live

आज का इतिहास : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडे को किया गया था अंगीकार, जानिए इतिहास

bbc_live

बड़ी खबर : सरकार ने एक झटके खत्म कर दी बड़ी समस्या, इन लोगों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान!

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!