December 14, 2025 9:30 pm

बच्चों को विवाद में बडे भिडे मामला पहुंचा थाने

हाथरस । कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव कौमरी में बच्चों का विवाद बडों तक पहुंच गया। इस विवाद ने इतना तूल पकडा कि मामला थाने तक पहुंच गया।
बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव कौमरी में खेलते वक्त बच्चों में विवाद हो गया। यह विवाद एक पक्ष के परिजन देख रहे थे। जिन्होंने दूसरे पक्ष के बालक को डांट फटकार के बाद चांटा भी जड दिया। इसकी खबर जब दूसरे पक्ष के परिजनों को हुई तो वह भी पूरे जोश के साथ घर से निकल आए और प्रथम पक्ष के परिजनों से गाली गलौज करने लगे। तब यह मामला दोनों ओर से तूल पकडता गया। और मामला कोतवाली तक पहुंच गया। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के लोग कोतवाली में मौजूद थे। जहां सभ्रांत लोग दोनों पक्षों को समझाबुझाकर शांत करने का प्रयास कर रहे थे।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन