BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़

नगर पालिका कर्मचारियों को अन्य विभागों की तरह सीधे विभाग से वेतन भुगतान हो – डोमरू रेड्डी

(पूर्व महापौर ने वर्तमान महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल को ज्ञापन दिया)

(विशेष सम्मेलन आहूत कर, कर्मचारी हित मे प्रस्ताव पारित कर शासन को प्रस्ताव भेजने की मांग की)

चिरमिरी – नगर पालिका के कर्मचारियों को सीधे विभाग से ही वेतन भुगतान किए जाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ नगर पालिका प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के आंदोलन का समर्थन करते हुए पूर्व महापौर के. डोमरू रेड्डी ने आज नगर निगम कार्यालय में महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर, कांग्रेस की ओर से कर्मचारियों के पक्ष में आवाज बुलन्द किया।

अपने ज्ञापन में पूर्व महापौर ने कहा है कि इसी राज्य के सरकार द्वारा जब पी.एच.ई., जल संसाधन, पी.डब्लू.डी. एवं वन विभाग द्वारा अपने विभागीय ठेका श्रमिकों को सीधे विभाग से मजदूरी का भुगतान करती है तो फिर नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ ऐसा भेदभाव क्योंकि उन्हें ठेकेदार के मार्फत पारिश्रमिक दिया जाता है। इस सम्बंध में इन दिनों छत्तीसगढ़ नगर पालिका प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ द्वारा पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। श्री रेड्डी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं के लिए दिन रात साफ – सफाई, बिजली – पानी जैसे मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु परिश्रम करने वाले ठेका मजदूरों के साथ यह छलावा उचित नहीं है, इसलिए हमें पूरे दमखम के साथ कर्मचारियों के साथ खड़े रहने की जरूरत है।

इस हेतु महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा और नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह को ज्ञापन सौंप कर श्री रेड्डी ने मांग की है कि नगर निगम में विशेष सम्मेलन आमंत्रित कर, इस आशय का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा जाना चाहिए, जिससे कि कर्मचारियों का भला हो सके और वे भी शासन के अन्य विभागों में कार्य करने वाले ठेका कर्मचारियों की ही तरह सीधे विभाग से ही वेतन प्राप्त कर सकें। महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने आश्वस्थ किया है कि वे जल्द ही कर्मचारियों के हित में अपने महापौर परिषद में प्रस्ताव शामिल करते हुए, विशेष सम्मेलन आहूत करने के दिशा में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी। महापौर ने यह भी कहा कि कर्मचारी के हित मे वे स्वयं और उनकी पार्टी कांग्रेस सदैव खड़ी रही है और आगे भी पूरे ताकत के साथ हम सब एक साथ उनके हित मे लड़ाई लड़ेंगे।

Related posts

अमित जोश एनकाउंटर : पुलिस ने किए थे 16 राउंड फायर, 8 गोलियां बदमाश ने चलाई,अमित को घुटने और जांघ में लगी थी गोलियां

bbc_live

अबूझमाड़ के बच्चों के मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन देख इतने गदगद हुए उपराष्ट्रपति कि मंच पर वापस चढ़कर बच्चे को उठा लिया गोद में

bbc_live

रतनपुर में डायरिया का बढ़ा प्रकोप, 50 से अधिक लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत, स्वास्थ्य विभाग ने किया सर्वे

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!