राज्य

महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त सीएम साय आज करेंगे जारी, 70 लाख महिलाओं के मोबाइल में आएगा खुशियों का नोटिफिकेशन

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 दिसम्बर को महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे। इस योजना की हितग्राही लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपए राशि का अंतरण होते ही उनके मोबाइल में एक बार फिर से खुशियों का नोटिफिकेशन पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 दिसम्बर को रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त के रूप में 652 करोड़ 4 लाख रूपए की राशि जारी करेंगे। मार्च 2024 से राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम और सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के तहत कुल 6530 करोड़ 70 लाख रूपए की राशि आर्थिक मदद के रूप में दी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री साय, रायपुर की तर्ज पर रायगढ़ के मरीन ड्राईव एरिया में 42 करोड़ की लागत से बनने वाले नालंदा परिसर का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर रायगढ़ जिले को 135 करोड़ रूपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात भी देंगे, जिसमें 97 करोड़ 51 लाख रूपए की लागत से निर्मित 67 कार्यों का लोकार्पण तथा 37 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले 13 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री रायगढ़ के निगम ऑडिटोरियम में उत्कल ब्राम्हण सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर पुलिस परेड ग्राउण्उ से सुबह 11.05 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 11.55 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से एक बजे तक रायगढ़ नगर पालिका ऑडिटोरियम में आयोजित उत्कल ब्राम्हण सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात रायगढ़ मरीन ड्राईव के पास दोपहर एक बजे से नालंदा परिसर के भूमिपूजन कार्यक्रम तथा दोपहर 2.05 बजे से शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में महतारी वंदन योजना के राशि वितरण एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Related posts

छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगी ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक रोजगार की संभावना

bbc_live

महतारी वंदन योजना पर मंत्री OP चौधरी ने भूपेश बघेल को दे डाला चैलेंज…

bbc_live

नगद भुगतान के पूर्व पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा नगद भुगतान से संबंधित समस्त कार्य की संपूर्ण वीडियोग्राफी करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। संबंधित जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में उपरोक्त कैम्प के दौरान संग्राहकों को आवश्यकतानुसार आधारकार्ड जारी करने, बैंक खाता खुलवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस हेतु सी.एस.सी. स्थानीय बैंक आदि से आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जाएगा। संग्राहकों द्वारा प्राप्त बैंक खाता विवरण के अनुरूप संग्राहक सर्वेक्षण साफ्टवेयर तेन्दूपत्ता पेमेंट साफ्टवेयर में आवश्यक पंजीयन आदि जिला यूनियन तथा सी.एस.सी. के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि के भुगतान की कार्यवाही 15 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

bbc_live

CGPSC घोटाला : CBI ने रायपुर, भिलाई, दुर्ग समेत कई शहरों में मारे छापे, पूर्व चेयरमैन और राज्यपाल के पूर्व सचिव के ठिकानों पर दबिश

bbc_live

बलौदा बाजार की घटना को सचिन पायलट ने बताया भाजपा सरकार की विफलता, कांग्रेस के विधायक की गिरफ्तारी, एक राजनीतिक षड्यंत्र

bbc_live

छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार वापस छोड़े गए जप्त किए गए वन्यजीव, चार मॉनिटर लिजार्ड को किया गया आजाद

bbc_live

प्रदेश में खुलेगा IIFT का निर्यात सुविधा केंद्र और प्रशिक्षण सेंटर, एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर

bbc_live

वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव द्वरा एक विशेष समाज को खुश करने के लिये शासकीय भूमि पर कब्जा

bbc_live

Bangladesh: शपथ के बाद बोले यूनुस- अल्पसंख्यकों की सुरक्षा प्राथमिकता; अंतरिम सरकार में शामिल चेहरों को जानिए

bbc_live

नई दिल्ली : पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव की सोनिया-राहुल से मुलाकात, लोकसभा चुनाव में खराब रिजल्ट से हाईकमान चिंतित

bbc_live