BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

नक्सली हिड़मा के गांव जा सकते हैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह! डिप्टी CM ने बस्तर दौरे के कार्यक्रम का बताया पूरा शेड्यूल

Chhattisgarh News: दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे का कार्यक्रम तय हो गया है। 15 दिसंबर को वे बस्तर आएंगे। वे नक्सलियों के गढ़ में रात भी बिताएंगे। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। शनिवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा जगदलपुर पहुंचे हैं। वे कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा व कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं।

ये है कार्यक्रम

एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान विजय शर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को जगदलपुर आएंगे।अमित शाह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भी भाग लेंगे। विशेष रूप से नक्सल ऑपरेशन में साहसिक कार्य करने वाले सुरक्षाकर्मियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री डिनर करेंगे और वे जगदलपुर में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे।

बस्तर में ही रात्रि विश्राम कर दूसरे दिन 16 दिसंबर की सुबह वह शहीद जवानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे और सुरक्षा बलों के कैंप का दौरा भी करेंगे।
साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास और सुरक्षा से संबंधित विषयों पर रायपुर में LWE (लेफ्ट विंग एक्स्ट्रीमिज़्म) बैठक  आयोजित की जाएगी।

हिड़मा के गांव का भी कर सकते हैं दौरा

क्या अमित शाह हिड़मा के गांव का दौरा भी करेंगे? इस सवाल पर  विजय शर्मा ने कहा कि वो कहीं भी जा सकते हैं। विजय शर्मा ने नक्सलियों द्वारा बस्तर में सरपंच और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या पर उन्होंने नक्सलियों की इस हरकत को कायराना बताया। उन्होंने कहा कि नक्सली आम जनता को निशाना बनाते हैं। हजारों ग्रामीणों को मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतारा गया है। असम के कई पूर्व उग्रवादी अब मुख्यधारा में लौटकर समाजसेवा कर रहे हैं और कुछ विधायक भी बन गए हैं। इसी तरह हथियार लेकर जंगलों में घूम रहे लोगों को भी मुख्यधारा में आने का निमंत्रण दिया गया है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: साल का आखिरी सोमवार, अनफा योग से इन 3 राशियों की पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं, जानिए आज का राशिफल

bbc_live

निकाय चुनाव खत्म होने बाद ही सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे छुट्‌टी, आदेश जारी

bbc_live

Aaj Ka Panchang: शुभ काम करने से पहले जान लें सही मुहूर्त, पंचांग से जानें आज का शुभ-अशुभ समय

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!