December 14, 2025 3:54 am

होली खत्म, लेकिन दिल्ली वालों को नहीं मिला मुफ्त गैस सिलेंडर

नई दिल्ली: सरकार द्वारा वादा किए गए मुफ्त गैस सिलेंडर अब तक दिल्ली के घरों तक नहीं पहुंचे, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। होली के त्योहार के बाद भी इस वादे को पूरा नहीं किए जाने पर आम जनता ने सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

क्या था सरकार का वादा?

सरकार ने घोषणा की थी कि दिल्ली के लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे महंगाई की मार झेल रही जनता को कुछ राहत मिल सके। लेकिन अब जब होली भी बीत चुकी है, तब भी यह वादा अधूरा ही नजर आ रहा है

जनता का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा

सोशल मीडिया पर लोगों ने सरकार पर “झूठे वादों” और “चुनावी स्टंट” का आरोप लगाया है। कई लोगों ने ट्वीट और पोस्ट करके सवाल उठाया कि “अगर मुफ्त सिलेंडर नहीं देना था, तो झूठा वादा क्यों किया?” कुछ ने इसे “चुनावी जुमला” तक करार दिया।

राजनीतिक घमासान तेज

इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने भी सरकार पर निशाना साधा है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि “सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है लेकिन उन्हें लागू नहीं करती। यह जनता के साथ धोखा है।”

सरकार की सफाई? शून्य

जनता की मांग

  1. सरकार को तुरंत इस योजना को लागू करना चाहिए।
  2. यदि यह योजना संभव नहीं थी, तो जनता से झूठा वादा क्यों किया गया?
  3. सरकार को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि यह योजना कब और कैसे लागू होगी।

अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है या यह वादा भी अन्य चुनावी घोषणाओं की तरह अधूरा ही रह जाएगा।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन