रायपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरे पर आज दूसरा दिन रहा, जहाँ कल उन्होंने राजधानी रायपुर में आयोजित पुलिस कलर्स समारोह में शामिल होकर छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवार्ड-2024 से ने नवाजा। वहीं आज वे छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों से पीड़ित परिवारजनों से मिले और उनका हाल चाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने आज जगदलपुर में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और शहीद जवानों के परिजनों से भी मुलाकात की।
वहीं अब वे राजधानी रायपुर में आयोजित सुरक्षा बैठक की समीक्षा कर रहे है। इस बैठक में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और नक्सल उन्मूलन से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जा रही है। इस बैठक को राज्य में शांति और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।