रायपुर। बीते दिनों राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस इन चोरों की तलाश में जुट गई थी, पुलिस की जाँच में तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
आपको बता दें कि, यह चोरी मंदिर में कार्य करने वाले कर्मचारी द्वारा की गई थी, और आरोपियों के बीच रिश्ते में माता और पुत्र हैं।
चोरी हुआ सामान
आरोपियों ने मंदिर से लाखों रूपये मूल्य के सोने चांदी के आभूषण, बर्तन, कलश, और अन्य सामग्री चुराई।प्रारंभिक जांच में पता चला कि, आरोपी सुदीप माली, सागर माली, और सुषमा माली भोपाल, मध्यप्रदेश के निवासी हैं। मंदिर में चोरी गई सामग्री में चांदी की थालियाँ, कलश, शांति धारा की झारी, और अन्य चांदी के सामान शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 15,00,000/- रुपये है। आरोपियों से सम्पूर्ण मशरूका जप्त कर लिया गया है।
घटना को ऐसे दिया अंजाम
आपको बता दें कि, मंदिर के प्रमुख द्वार और गर्भगृह के ताले टूटे हुए थे और सी.सी.टी.वी. कैमरा का तार भी काटा गया था। आरोपी ने चोरी के बाद मंदिर के सामान को चुरा लिया और फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच तेज़ी से करने के निर्देश दिए, और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। पूछताछ के दौरान, आरोपी सुदीप माली ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि, उसने अपनी माता और भाई के साथ मिलकर चोरी की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की गई सम्पत्ति बरामद की। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तेलीबांधा, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।