रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े कलेक्टर ऑफिस में तोड़फोड़ करने की बात कहती हुई दिख रही हैं। यह वीडियो बलौदाबाजार हिंसा के बाद के प्रदर्शन का बताया जा रहा है। भाजपा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की शांति को भंग करने और लोगों को उकसाने का काम कर रही है।
बीजेपी ने वीडियो के साथ लिखा, “प्रदेश में कांग्रेस किस तरह लोगों को भड़का रही है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े अपने भाषण में लोगों को कलेक्टर ऑफिस में तोड़फोड़ करने के लिए उकसा रही हैं। क्या यही हैं कांग्रेस के संस्कार, जो प्रदेश की शांत फिजा में जहर घोलने का काम कर रही है। यह भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार नहीं, बल्कि कांग्रेस लगातार ऐसे कुकृत्य कर रही है।”
वहीं, इस वीडियो पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी आई है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा, “मैंने उत्तरी जांगड़े की क्लिपिंग नहीं देखी है, लेकिन मुझे यकीन है कि वह ऐसी नेता नहीं हैं। भाजपा हमेशा एक विशेष समुदाय को निशाना बनाती है और समाज में विवाद पैदा करने का काम करती है। कांग्रेस इस पूरे मामले में सामने आएगी।”
यह वीडियो बलौदाबाजार हिंसा के संदर्भ में सामने आया है, जिसमें एक हिंसक भीड़ ने जून में जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई थी। पुलिस ने हिंसा में शामिल करीब दो सौ लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन कई आरोपी अभी भी फरार हैं।
भा.ज.पा. बलौदाबाजार में हुई हिंसा और उत्पात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराती है, जबकि कांग्रेस का कहना है कि भाजपा की वजह से ही प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। बलौदाबाजार हिंसा पर विधानसभा में भी चर्चा की गई थी, और भाजपा तथा कांग्रेस के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है।