3.4 C
New York
January 3, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़

बालोद में पति ने लगाई फांसी : सुसाइड नोट में लिखा-पत्नी ईसाई बनने के लिए डाल रही थी दबाव, दीवारों पर लिखे शुभ-लाभ मिटाए, घटना स्थल से मिला बाइबिल

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में लगातार मतांतरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यहां जिले में पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फांदे से उतरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया। वहीं युवक के पाससे एक सुसाइड मिली है। मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है।

मतांतरण का दबाव बनाते थे ससुराल वाले

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम 35 वर्षीय गजेन्द्र देवांगन था। वह ग्राम अर्जुन्दा नगर के वार्ड 11 में रहता था। युवक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि उसके पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं थे। वह अक्सर लड़ाई झगड़ा कर मायके चली जाती थी। पति-पत्नी के बीच इसाई धर्म में मतांतरण को लेकर झगड़ा होते रहता था। पत्नी के साथ ससुर, सास व साले की पत्नी भी मतांतरण के लिए दबाव बनाते थे। साथ ही प्रताड़ित करते थे।

युवक के पास मिली बाइबिल

युवक ने पत्नी ने मतांतरण कर हमेशा विवाद कर के मायके चले जाने के मामले में 8 दिसंबर को अर्जुंदा थाने में लिखित शिकायत की थी। बताया यह भी जा रहा है कि पत्नी ने भी पति के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत थाने में की है। घटना स्थल से पुलिस को बाइबिल और युवक की जेब से 18 हजार 890 रुपए मिले है। इसके साथ ही ई-स्टांप में एक दान पत्र भी मिला है। अर्जुन्दा पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। इसके साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Related posts

Indian Railways Reservation : जनरल कोच में सफर करने से अब बचे, समय रहते करवा ले वेटिंग टिकट कैंसिल

bbc_live

24 घंटे के अंदर हुआ जगदलपुर के डबल मर्डर का खुलासा, छोटे भाई ने ही उतारा था मां और भाई को मौत के घाट

bbc_live

कुएं का पानी पीने से दो की मौत,पानी पीने के बाद से उल्टी -दस्त से थे परेशान

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!