-8.3 C
New York
December 22, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

बारिश के साथ दिल्ली में बढ़ेगी ठंड! जम्मू-कश्मीर में शुरू हुआ चिल्ला-ए-कलां, जानें क्या है देश में मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam: नए साल की शुरुआत से पहले उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश और पारे में गिरावट दर्ज की जा सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम में बदलाव की भविष्यवाणी की है. इसके अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और ओडिशा सहित कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दिल्ली में 22 दिसंबर को हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. इसके बाद 26 और 27 दिसंबर को भी बारिश और आंधी की आशंका जताई गई है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है. दिल्ली में प्रदूषण स्तर में भी हल्की गिरावट आई है. एक्यूआई अति गंभीर श्रेणी से घटकर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है. हालांकि यह अब भी 350 से अधिक है. जिससे दिल्ली-एनसीआर में हल्की धुंध बनी हुई है.

कई शहरों में बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में 26 दिसंबर की शाम से बारिश शुरू होने की संभावना है, जो 27-28 दिसंबर तक पूरे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को कवर कर सकती है. पूर्वी यूपी में मध्यम बारिश के आसार हैं, जबकि पश्चिमी यूपी में आंधी और तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ओडिशा के 30 में से 26 जिलों में बारिश दर्ज की गई है. शनिवार को सुबह 8:30 बजे से इन इलाकों में बारिश शुरू हो गई, जो दिनभर जारी रही. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 22 से 24 दिसंबर के बीच कई जगहों पर बर्फबारी की उम्मीद है. इससे उत्तर भारत में ठिठुरन भरी ठंड बढ़ सकती है और नए साल की शुरुआत सर्दी के साथ होगी.

कश्मीर में चिल्ले कलां शुरु

कश्मीर में चिल्ले कलां भी शुरू हो चुका है. शनिवार से इसकी शुरुआत हो चुकी है. इसके शुरू होने के बाद 40 दिनों तक जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा ठंड दर्ज किया जाता है. इस दौरान तापमान में भारी गिरावट होती है, साथ ही हिमपात भी जारी रहता है. यहां का तापमान तीन डिग्री तक पहुंच चुका है. ठंड इतनी है कि पानी भी जम जा रहे हैं. लोगों को जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है. वहीं बुर्जुर्गों और बच्चों का खास ख्याल रखने के लिए कहा गया है. कश्मीर में हर साल 21 दिसंबर से चिल्ले कलां की शुरूआत माना जाता है. हालांकि आज कल मौसम में हो रहे तेजी से बदलाव के बाद इसका समय में उतार चढ़ाव भी देखा जाता है.

Related posts

BREAKING NEWS : नायब सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री

bbc_live

Aaj Ka Panchang : आषाढ़ माह का पहला मंगलवार आज, जानिए किस मुहूर्त में करें शुभ कार्य की शुरुआत?

bbc_live

गुजरात में ‘स्पेशल 26’ के अंदाज में ज्वेलर्स के घर पर नकली ED का छापा, Video देखकर आप भी डर जाएंगे

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!