Allu Arjun: तेलंगाना में एक्टर अल्लू अर्जुन को कांग्रेस विधायक आर. भूपति रेड्डी से कड़ी चेतावनी मिली है. निजामाबाद (ग्रामीण) के विधायक ने कहा कि अगर अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ बयानबाजी जारी रखी, तो उनकी फिल्मों को राज्य में चलने नहीं दिया जाएगा.
विधायक भूपति रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा फिल्म इंडस्ट्री के पक्ष में रही है. उन्होंने कहा, ‘हमने हैदराबाद में फिल्मी हस्तियों को जमीन दी है, ताकि फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिल सके. लेकिन पुष्पा जैसी फिल्में समाज को कोई लाभ नहीं देतीं.’ उन्होंने एक्टर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आप आंध्र प्रदेश से हैं और तेलंगाना में रह रहे हैं. आपका तेलंगाना में क्या योगदान है? अगर आप हमारे मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलते हैं, तो आपकी फिल्मों को यहां नहीं चलने देंगे.’
संध्या थिएटर मामला
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान 35 साल की एक महिला की मौत और उसके बेटे के घायल होने की घटना ने विवाद को जन्म दिया. इस हादसे के बाद अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने अल्लू अर्जुन को आरोपी नंबर 11 के रूप में नामित किया और 13 दिसंबर को उन्हें गिरफ्तार किया. हालांकि, तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें उसी दिन चार हफ्तों की अंतरिम जमानत दी, जिसके बाद 14 दिसंबर को उनकी रिहाई हुई.
अल्लू अर्जुन ने इस घटना को ‘दुर्घटना’ करार देते हुए कहा, ‘मैं किसी विभाग, राजनीतिक नेता या सरकार के खिलाफ नहीं हूं. यह कोई रोड शो या जुलूस नहीं था,’
उन्होंने पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई घटना पर खेद जताया और आरोपों का खंडन किया.
विधायक की नाराजगी
कांग्रेस विधायक ने अल्लू अर्जुन के बयान और उनकी गतिविधियों पर नाराजगी जताई. उन्होंने दावा किया कि एक्टर बिना अनुमति के थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गए थे. विधायक ने कहा कि कुछ संयुक्त कार्रवाई समिति के सदस्यों ने अल्लू अर्जुन के घर पर प्रदर्शन भी किया है.
रेवंत रेड्डी पर टिप्पणी के बाद बढ़ा यह विवाद तेलंगाना में राजनीतिक और फिल्मी जगत के बीच तनाव को उजागर करता है. कांग्रेस विधायक के अल्लू अर्जुन की फिल्मों को रोकने की धमकी ने इस मुद्दे को और गंभीर बना दिया है.