Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: भारतीय राजनीति के इतिहास में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम बड़े ही अदब के साथ लिया जाता है. वाजपेयी एक कुशल वक्ता, दृढ़ राजनेता, महान कवि और गजब की शख्सियत थे. अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व की तमाम ऐसी बातें हैं जो उन्हें औरों से अलग बनाती हैं. आज यानी कि 25 दिसंबर को उनकी जयंती के अवसर पर हम आपको बताएंगे उनके जीवन से जुड़ी एक अहम बात जिस पर काफी कम चर्चा हुई है.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निजी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा बेहद अहम सवाल है, जिसका अब तक ठोस जवाब शायद किसी के भी पास नहीं है. वास्तव में यह सवाल जुड़ा है उनकी शादी से. अपनी शादी के बारे में स्वयं अटल जी ने कभी भी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है. आपको बता दें दिवंगत पीएम के छात्र जीवन का एक ऐसा किस्सा है जिसमें उन्होंने शादी से बचने के लिए अपने आप को तीन दिनों तक कमरे में बंद कर लिया था.
पूर्व प्रधानमंत्री के दोस्तों ने खोला राज
पूरा वाकया है साल 1940 का जब वाजपेयी कानपुर के DAV कॉलेज में पोस्ट ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे, इस दौरान गोरे लाल त्रिपाठी से उनकी दोस्ती काफी गहरी थी. ये दोनों ही RSS की शाखा में जाते थे, ऐसा कहा जाता है कि जब अटल जी को इस बात की जानकारी हुई कि उनके माता-पिता शादी की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया. उन्होंने तीन दिनों तक अपने आपको कमरे में बंद ही रखा. इस बात की जानकारी दिवंगत गोरे लाल त्रिपाठी के बेटे विजय प्रकाश ने दी थी.
3 दिन तक वाजपेयी ने खुद को किया लॉक
प्रकाश ने ये भी बताया था कि उनके पिता बताते थे कि अटल जी शादी की बात सुनकर हमारे घर में चले आए थे और खुद को एक कमरे में तीन दिनों तक लॉक कर लिया था. उन्होंने बताया था कि खाना-पानी या टॉयलेट के इस्तेमाल के वक्त ही वह बाहर निकलते थे. जब सभी लोग ये पूछने लगे कि शादी क्यों नहीं करना चाहते, अटल जी उस समय जवाब देते थे कि वह अपनी जिंदगी राष्ट्र को समर्पित करना चाहते हैं और शादी इस काम में रुकावट बनेगी.