दिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

‘भारत में रहने वाले ईसाई हिन्दू हैं…’ क्रिसमस डे पर बाबा बागेश्वर ने ईसाईयों को लेकर किया बड़ा दावा

Baba Bageshwar: देश भर में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने क्रिसमस डे के मौके पर एक नया बयान दिया है. क्रिसमस डे से एक दिन पहले उन्होंने ईसाई धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है.

बाबा ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सारे ईसाई हिन्दू ही है. उन्होंने सभी हिंदुस्तान के सभी मुस्लमानों और ईसाईयों को आठवी और नवमी पीढ़ी का हिन्दु बताय है. उन्होंने कहा कि ईसाई धर्म की आठवी और 9वीं पीढ़ी रामलाल और श्यामलाल है. उन्होंने कहा कि सभी लोग एक हैं. कोई पराया नहीं है. सभी सनातनी है.

हिन्दुस्तान में रहने वाले सभी लोग सनातनी

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी वो कई विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने पहले भी ये बात कही है कि हिन्दुस्तान में रहने वाले सभी लोग सनातनी है. कई बार उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की है. क्रिसमस डे से एक दिन पहले उन्होंने एक बार फिर अपने इस नारे को दोहराया है. उन्होंने कहा कि यहां सब एक ही हैं. इसलिए हम इसे हिंदू राष्ट्र बनाकर ही मानेंगे. उन्होंने अपने इस उद्देश्य को एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि अगर आपको अपनी घर की बहन बेटियों को सुरक्षित करना है तो आपको हिन्दुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना होगा.

चार बच्चे पैदा करने की सलाह

पंडित शास्त्री ने करैरा में एक सभा को संबोधित करते हुए भी विवादित बयान दिया था. इस दौरान उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों को चार बच्चों को पैदा करने की सलाह दी थी. उनके द्वारा दिए गए इस बयान के बाद लोगों में काफी हलचल मच गई थी. हालांकि बाबा शास्त्री ने अपने इस उद्देश्य के पीछे एक तर्क भी दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत में हिंदुओं की संख्य घटती जा रही है. जो की हिंदू समुदाय के लोगों के लिए काफी चिंताजनक बात है. उन्होंने कहा कि भारत में हिंदूओं की घटती आबादी और गजवा ए हिंद चाहने वालों की बढ़ती संख्या यहां के लोगों के लिए घातक है. आप सब सुरक्षित रहें इसके लिए अपनी संख्या ज्यादा करने की जरुरत हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि कम बच्चे होने के कारण रिश्तेदार कम होते जा रहे हैं. जिसके कारण रिश्तों का सुख खत्म होता जा रहा है.

Related posts

Gold & Silver Rate: शादी सीजन में लुढ़का सोने का दाम, चांदी ने भी ग्राहकों को लुभाया

bbc_live

बाजार में प्याज की डिमांड के साथ बढ़ा दाम, बकरीद से पहले 30-50% तक का हिजाफा

bbc_live

Accident News : खाई में गिरी बस, 5 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत, 17 घायल

bbc_live

अंगारकी गणेश चतुर्थी व्रत से लेकर परशुराम अष्टमी व्रत तक, जानें इस हफ्ते के प्रमुख व्रत त्योहार के बारे में

bbc_live

बाजार में तहलका मचा रहा Xiaomi Civi 4 Pro? जाने फीचर्स

bbc_live

3 बच्चों की मां को गैंगरेप के बाद जिंदा जलाया, मणिपुर में मचा तांडव!

bbc_live

Gold Price Today : सोना के दाम हाई, जानें आज आपके शहर में कीमत

bbc_live

Redmi Note 14 Series भारत में धांसू फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

bbc_live

कोल इंडिया के ईसीएल में करोणों का घोटाला- 1 आइटम का टेंडर वेल्यु डेढ़ लाख का और खरीदा जा रहा है 4 लाख 19 हजार सात सौ बयालीस रुपये में।

bbcliveadmin

Gulmarg में बड़ा हादसा: केबल का तार टूटा, 20 केबिन हवा में लटके, 120 पर्यटक फंसे

bbc_live