BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

ED ने शराब घोटाला मामले में लखमा को किया तलब, 3 जनवरी को होगी इस मामले में पूछताछ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लकमा शुक्रवार 3 जनवरी को ईडी दफ्तर में पेश होंगे। प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाला मामले में लकमा को तलब किया है। इस मामले में जवाब देते हुए कवासी लकमा ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं और पूरी जानकारी देंगे। उन्होंने संकेत दिया कि वह ईडी की पूछताछ के दौरान अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का जवाब देंगे और मांगे गए दस्तावेज भी पेश करेंगे। वर्तमान में कवासी लकमा कोंटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

ईडी की चपेट में कोंटा विधायक कवासी लखमा

बता दें कि, शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोंटा विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी ने सुकमा-कोंटा और रायपुर में भी छापेमारी की। इन कार्रवाइयों के जवाब में कवासी लखमा ने कहा कि, वे अशिक्षित हैं और उनका मानना है कि अधिकारियों ने गलतियां की हैं। उन्होंने कहा कि, उन्हें अंधेरे में रखा गया और उन्हें इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

Related posts

Kolkata Doctor Case: SC ने किया टास्क फोर्स के गठन का एलान; मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल-पुलिस जांच पर उठाए सवाल

bbc_live

Petrol-Diesel Price: जानिए पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव…27 दिसंबर की सुबह-सुबह मिल गई राहत?

bbc_live

वी. नारायणन होंगे नए इसरो चीफ, 14 फरवरी को एस सोमनाथ की जगह संभालेंगे कमान

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!