दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक, 7 और 8 जनवरी को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. वहीं कांग्रेस ने भी दो लिस्ट जारी कर दिए हैं. हालांकि बीजेपी ने अभी तक अपनी कोई लिस्ट जारी नहीं की है.
सूत्रों के मुताबिक 11 से लेकर 13 फरवरी के बीच दिल्ली में एक चरण में ही मतदान समाप्त हो जाएगा. इस मतदान प्रक्रिया में एक दिन में सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके बाद मतों की गिनती 15 या 16 फरवरी को की जा सकती है. चुनाव आयोग की पूरी तैयारी लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, जिससे यह माना जा सकता है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रक्रियाएं जल्द ही पूरी हो जाएंगी.
नई वोटर लिस्ट होगी जारी
इस बीच, नई वोटर लिस्ट भी जारी की जाएगी जो 6 जनवरी तक दिल्ली चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित हो सकती है. यह लिस्ट यह सुनिश्चित करेगी कि सभी योग्य वोटर चुनाव में भाग ले सकें और कोई भी मतदाता वंचित न हो. इसके बाद, चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही दिल्ली में एक नई सरकार के गठन की दिशा में तस्वीर साफ हो जाएगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP-BJP और कांग्रेस के बीच टक्कर
राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही होगा. आम आदमी पार्टी का गढ़ मजबूत नजर आ रहा है, वहीं बीजेपी अपनी स्थिति को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. कांग्रेस भी अपनी खोई हुई जमीन को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस का पूरा फोकस दिल्ली में अपनी खोई सियासी जमीन को वापस पाने की है.