BBC LIVE
BBC LIVEtop newsबिहार

यूपी के पूर्वांचल मे पकडी गयी नकल कराने वाली साल्वर गैग वॉकी टाकी और मेटल डिटेक्टर भी बरामद

वाराणसी:गाजीपुर जिले की स्वाट/सर्विलांस तथा थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराकर पास कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से फर्जीवाड़े से जुड़े तमाम उपकरण और कागजात बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि बीते दिनों आजमगढ़ में एनटीए एग्जाम के दौरान कुछ लोग पकड़े गए थे। जिनमें से कुछ वांछितों की तलाश की जा रही थी। गाजीपुर पुलिस भी ऐसे वांछितों की तलाश में जुटी हुई थी। टीम द्वारा भर्ती परीक्षाओ में नकल कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को राय कालोनी में किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम लोग सार्वजनिक परीक्षाओ में परीक्षार्थियो को फर्जी तरीके से पास कराने में इलेक्ट्रानिक उपकरण , डिवाइश का प्रयोग करते है परीक्षार्थियो को पास कराने की अवधि में मूल अंकपत्र , ब्लैंक चेक, ब्लैक स्टाम्प पेपर, आधार कार्ड ले लेते है फोटो व नाम परीवर्तित कर हम लोग फर्जी आधार कार्ड व किसी भी स्कूल का प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से कूटरचित मुहर के माध्यम से तैयार / प्रमाणित कर लेते है। परीक्षार्थियो के पास करने के उपरान्त उनके प्रमाण पत्रो को पूर्व निर्धारित मोटी रकम कम से कम दस लाख रुपये लेने के बाद वापस दिया जाता है।

परीक्षार्थी से मिले रुपयो को हम लोग आपस में बांटकर उपयोग कर लेते है। गाज़ीपुर पुलिस ने गिरफ्तार सर्वजीत सिंह, श्रवण यादव, पंकज कुमार राय और श्रवण कुमार के पास से बड़ी संख्या में फर्जीवाड़े से जुड़े उपकरण और कागजात बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि इन लोगों से कई वॉकीटाकी और मेटल डिटेक्टर भी बरामद किए गए हैं। वॉकी-टॉकी के जरिए यह लोग परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे लोगों के संपर्क में रहते थे। साथ ही मेटल डिटेक्टर से चेक करने के बाद ही अपने लोगों को परीक्षा केंद्र में भेजते थे।

Related posts

भिलाई प्रोफेसर पर जानलेवा हमले का मामला: HC में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे की ओर से कपिल सिब्बल ने की बहस, CJ ने माना – मामले में ‘निजता के अधिकार’ का हुआ हनन

bbc_live

अच्छी पहल : ऑस्ट्रेलिया में 14 से 16 साल के बच्चे सोशल मीडिया का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, सरकार जल्द लागू करेगी नियम

bbc_live

जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में भयानक धमाका : 13 घायल, दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!