सुकमा। आज दो महिलाओं समेत नौ ईनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें दो नक्सलियों पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था, जबकि चार अन्य पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नौ नक्सलियों पर कुल 43 लाख रुपये का इनाम था, क्योंकि वे बुरकापाल घटना समेत कई घटनाओं में शामिल थे।
बता दें कि, पुलिस के बढ़ते दबाव और नियद नेल्ला नार योजना के प्रभाव के चलते इन सभी नक्सलियों ने एसपी किरण चौहान के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। गौरतलब है कि, बस्तर संभाग को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है, लेकिन संभाग के सभी जिलों में सुरक्षा बलों के नए कैंप स्थापित होने से नक्सलियों पर दबाव बढ़ गया है। साथ ही सरकार की नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर नई शुरुआत करने का फैसला किया है।