BBC LIVE
BBC LIVEtop newsराज्य

सूरजपुर का ट्रिपल मर्डर केस: 2 महिला समेत 23 आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर की गई थी हत्या

सूरजपुर। शुक्रवार की दोपहर प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खडग़वां चौकी अंतर्गत ग्राम केरता के डुबकापारा में जमीन विवाद में पति-पत्नी व बेटे की बेरहमी से हत्या (Triple murder case) कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतकों के परिवार के ही 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। तीनों की हत्या लाठी-डंडे, फावड़े व कुल्हाड़ी से प्रहार कर की गई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

बता दें कि, सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी अंतर्गत ग्राम सुंदरगंज निवासी संजय एक्का ने खडग़वां चौकी में 3 लोगों की हत्या (Triple murder case) की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि शुक्रवार की दोपहर उसके मौसेरे भाई संतोष टोप्पो के कहने पर उनके पट्टे के जमीन की जोताई करने संतोष के पिता माघेराम टोप्पो, मां बसंती टोप्पो, भाई नरेश टोप्पो व सुरेश टोप्पो मजदूरों के साथ ट्रेक्टर लेकर ग्राम केरता के डुबकापारा गए थे।

वे खेत की जोताई कर ही रहे थे कि दोपहर 12 बजे गांव के ही राजकुमार, मंधारी राम, बिहारी, रोवन, बाबुलाल, सियाराम व अन्य द्वारा एक राय होकर लाठी-डंडा, टांगी, फावड़ा लेकर खेत में आ गए। उन्होंने कहा कि हमारे जमीन को क्यों जोताई रहे हो? इसके बाद विवाद (Triple murder case) करते हुए सभी ने टांगी, फावड़ा, लाठी-डंडा से माघेराम, बसंती, नरेश व सुरेश पर हमला कर दिया।

हमले में मां-बेटे बसंती टोप्पो व नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत (Triple murder case) हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पिता माघेराम को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

Triple murder case
नरेश टोप्पो
Triple murder case
बसंती टोप्पो

हमले में घायल दूसरे बेटे सुरेश का उपचार अंबिकापुर के अस्पताल में चल रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 61(2), 115(2), 190, 191(3), (103) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरु कर दी थी।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों (Triple murder case) में 3 सगे भाई राजकुमार पिता पिता स्व. फगन राम 62 वर्ष, मंधारी राम पिता पिता स्व. फगन राम 60 वर्ष, धरमसाय पिता स्व. फगन राम 70 वर्ष के अलावा रामधनी पिता नानसाय 48 वर्ष, बिहारी पिता नानसाय 60 वर्ष, रोवन पिता नानसाय 50 वर्ष, सियाराम पिता नानसाय 58 वर्ष, अनुकलाल पिता चुखूल 45 वर्ष, उजेन्द्र उर्फ उजर पिता राजकुमार 35 वर्ष, बिरेन्द्र टोप्पो पिता धरमसाय 29 वर्ष, प्रदीप टोप्पो पिता सियाराम टोप्पो 30 वर्ष, नरेन्द्र टोप्पो पिता मंधारी 30 वर्ष, सम्मू पिता बाबुलाल 37 वर्ष, महाजन टोप्पो पिता मटुकधारी 26 वर्ष, दिवालसाय टोप्पो पिता रोवन 26 वर्ष, कमलेश टोप्पो पिता सियाराम टोप्पो 32 वर्ष, अमेन्द्र कुमार पिता मंधारी 46 वर्ष, प्रकाश टोप्पो उर्फ डेगु पिता सियाराम 23 वर्ष, गुंजा राम 32 वर्ष, रामप्रसाद टोप्पो पिता बिहारी 37 वर्ष, बाबुलाल पिता पंचन 60 वर्ष, बुच्ची उर्फ बैशाखो पति मंधारी टोप्पो 52 वर्ष, जसिंता टोप्पो पति प्रदीप टोप्पो 22 वर्ष सभी निवासी ग्राम केरता डुबकापारा, खडग़वां, प्रतापपुर शामिल हैं।

Related posts

खुशखबरी: लखनऊ, वाराणसी समेत यू0पी0 के सात टोल प्लाजा 45 दिन रहेेगें फ्री , केन्द्र व प्रदेश सरकार की सकारात्मक पहल

bbc_live

Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग और पत्नी आरती के रिश्ते में आई दरार? जल्द लेंगे तलाक!,सोशल मीडिया में चर्चा जोरों पर

bbc_live

चिंतन शिविर के दूसरे दिन मुख्यमंत्री साहित मंत्रिमंडल ने किया योगा, एक ही बस में बैठकर IIM परिसर का किया मुआयना

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!