December 15, 2025 12:00 am

कांग्रेस खंगाल रही फर्जी मतदाता, तथ्यों के साथ राजफाश करने की तैयारी

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 में गड़बड़ी की आशंका को लेकर मतदाता सूची (Fake Voter List) की जांच तेज कर दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ने सभी जिला, शहर, नगर और ब्लाक कांग्रेस कमेटियों को पत्र भेजकर स्थानीय स्तर पर वोटर सूची का गहन पुनर्निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

पीसीसी का कहना है कि गड़बड़ियों को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार की जाए और जिलों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर पार्टी राज्यस्तरीय बड़ा आंदोलन करेगी।

कांग्रेस का आरोप है कि देशभर में वोट की चोरी (Fake Voter List) हो रही है। इस मुद्दे को राहुल गांधी लगातार उठा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी यह मामला एक बार फिर गरमा सकता है। कांग्रेस ने पांच बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। इनमें डुप्लीकेट मतदाता (एक ही नाम के मतदाता अलग-अलग जगहों पर दर्ज तो नहीं हैं), फर्जी पते (ऐसे पते जहां कोई नहीं रहता, लेकिन वोटर सूची में नाम है), एक ही पते पर बहुत सारे मतदाता, गलत फोटो वाले मतदाता और फार्म-6 का गलत इस्तेमाल शामिल हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दावा किया है कि कांग्रेस जल्द तथ्यों के साथ (Fake Voter List) का राजफाश करेगी। बैज ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि बिहार, महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह यहां भी वोट चोरी के मामले सामने आएंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इस गठजोड़ से भाजपा को अनुचित लाभ मिला है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन