6.7 C
New York
January 18, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

BJP की दूसरी लिस्ट में 8 पार्षद और दो पूर्व सीएम के बेटों का भी नाम, करावल नगर से दम भरेंगे कपिल मिश्रा

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा है. चुनावी जंग में आम आदमी पार्टी ने अपने सभी सैनिक को काफी पहले ही उतार दिया था. वहीं बीजेपी और कांग्रेस पार्टी भी अपने सैनिकों को उतारने में जुटी है. इसी क्रम में बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की दूसरी सूची शनिवार को जारी कर दी गई है. इस सूची में 29 नामों की घोषणा की गई है. जिसमें कई प्रमुख चेहरों का भी नाम शामिल है.

बीजेपी द्वारा जारी की गई सूची में भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा का नाम शामिल है, जिन्हें करावल नगर निर्वाचन क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी ने मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के बजाए मिश्रा पर भरोसा जताया है. शायद ये भरोसा इसलिए क्योंकि कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी की ओर से इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत ही ‘आप’ के साथ करावल सीट से की थी. हालांकि 2019 में मिश्रा बीजेपी में शामिल हो गए

‘आप’ के पूर्व विधायक पर बीजेपी का भरोसा

कपिल मिश्रा को कट्टर हिंदुत्व की राजनीति के लिए जाना जाता है. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मिश्रा काफी सुर्खियों में रहे थे. उन्होंने सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले स्थलों को ‘मिनी-पाकिस्तान’ बताकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचा था. हालांकि उनका यह विवादित बयान पर उनपर काफी भारी साबित हुआ था और दिल्ली पुलिस ने उन्हें अल्टीमेटम दिया था.

दो पूर्व मुख्यमंत्री बेटों को मिली टिकट

बीजेपी द्वारा जारी की गई दूसरी सूची में दो पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को टिकट दिया गया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को पार्टी ने मोती नगर से मैदान में उतारा है. मदन लाल खुराना को बीजेपी के कद्दावर नेताओं में गिना जाता है. दिल्ली के पहले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं राष्ट्रीय राजधानी की कमान संभालने वाले दूसरे धुरंधर साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा का भी नाम दूसरी सूची में शामिल है. पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा ने 1996 से 1998 तक दिल्ली की सत्ता संभाली थी.

पांच महिलाओं का नाम

बीजेपी द्वारा जारी की गई सूची में पांच महिलाओं का भी नाम शामिल है. इसी के साथ बीजेपी द्वारा मैदान में उतारे गए 48 उम्मीदवारों में 7 महिलाओं का नाम शामिल है. इससे पहले बीजेपी ने दो महिलाओं के नाम की घोषणा की थी. दिचाऊं कलां वार्ड से सबसे अधिक वोटों से भाजपा पार्षद चुनी गईं नीलम कृष्ण पहलवान नजफगढ़ से चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी इस बार कोई भी चूक करने को तैयार नहीं है. पार्टी ने दो 8 पार्षदों को मैदान में उतारा है. जिसमें कमल बागड़ी, उर्मिला कैलाश गंगवाल, गजेंद्र दराल, मनोज कुमार जिंदल, नीलम पहलवान, उमंग बजाज, प्रियंका गौतम और अनिल गौड़ का भी नाम शामिल हैं.

Related posts

राज्य सरकार का बड़ा फैसला, शासकीय सेवकों पर आश्रितों के लिए आय की अधिकतम सीमा में वृद्धि को वित्त विभाग ने दी मंजूरी

bbc_live

पहाड़ों की बर्फीली हवा का असर: 3.8 डिग्री पारा… दिल्लीवालों की छूटी कंपकंपी, मौसम विभाग का येलो अलर्ट

bbc_live

Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी…कल दो पालियों में परीक्षा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!