नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स ने अपनी टीम के नए कप्तान की घोषणा कर दी है। टीम ने श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए कप्तान नियुक्त किया है। अय्यर इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा थे, और उनकी कप्तानी में केकेआर ने पिछला आईपीएल सीजन जीतने में सफलता प्राप्त की थी।
पंजाब किंग्स ने रविवार रात एक वीडियो के जरिए अय्यर के कप्तान बनने की सूचना दी। इस वीडियो में अय्यर ने कप्तान बनने पर टीम के मालिकों और कोच का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं टीम के मालिकों और फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। हम अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। कोच और मैनेजमेंट ने ऑक्शन में शानदार काम किया है और हमारे पास खिलाड़ियों का बेहतरीन संयोजन है।”
अय्यर को कप्तान बनाने के साथ-साथ पंजाब किंग्स ने रिकी पोंटिंग को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी है। पोंटिंग को टीम का हेड कोच बनाया गया है। पोंटिंग, जो दिसंबर 2024 में पंजाब किंग्स से जुड़े थे, इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कोच रह चुके हैं। पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी के बारे में कहा, “श्रेयस के पास खेल के प्रति गहरी सोच है और उसने अपनी कप्तानी में काफी अच्छे परिणाम दिए हैं। मैंने आईपीएल में पहले अय्यर के साथ काफी अच्छा समय बिताया है।”