रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में अनवर ढेबर की ओर से ईडी कोर्ट और एसीबी कोर्ट में आवेदन दाखिल की गई है। बीते सोमवार को इस आवेदन पर सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान कोर्ट में दलीलें रखी गई। वहीं अब अगली सुनवाई 25 जनवरी को ईडी कोर्ट और 1 फरवरी को एसीबी कोर्ट में होगी।
कोर्ट ने सभी आरोपियों को 25 मार्च तक भेजा रिमांड में
डिस्टलरी के संचालकों पर शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप था और उनके खिलाफ अर्जी दाखिल किए गए थे । इस मामले को लेकर अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा दोनों कोर्ट में पेश हुए थे। वहीं कोयला घोटाला मामले के सभी आरोपियों को बीते सोमवार को ईडी कोर्ट के सामने पेश किया गया था। इस दौरान समीर बिश्नोई समेत कई आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, रजनीकांत और रानू साहू कोर्ट में पेश नहीं हुए। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 25 मार्च तक जेल भेज दिया है।