रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार की सुबह सुबह आयकर विभाग (IT) ने कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। अमलीडीह स्थित लॉ विस्टा कॉलोनी के बंगला नंबर 128 समेत कई बड़े ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग की टीम सुबह 5:30 बजे से जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारो समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर की गई है। RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंतिविहार स्थित घर और ऑफिस पर दबिश दी गई है।
लॉ विस्टा और अवंति में ठेकेदार के ठिकानों पर दबिश
अमलीडीह के लॉ विस्टा कॉलोनी के बंगला नंबर 128 में आयकर विभाग की टीम ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। यहां आईटी के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग ने यह छापेमारी निर्माण कंपनियों और रेलवे परियोजनाओं में वित्तीय गड़बड़ियों के शक में की है। माना जा रहा है कि आयकर विभाग को कई अहम दस्तावेज और जानकारी हाथ लगी हैं।