4.1 C
New York
January 19, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

‘केंद्र MCD और NDMC के सफाई कर्मचारियों के मकान के लिए जमीन उपलब्ध कराएं’, अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि राजधानी में MCD और NDMC के सफाई कर्मचारियों को मकान बनाने के लिए केंद्र सरकार जमीन उपलब्ध कराए. दिल्ली सरकार उस जमीन पर उनके लिए मकान बनाएंगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने इस हाउसिंग स्कीम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा केंद्र सरकार अगर उनके प्रस्ताव को मानती है तो नौकरी के दौरान ही सफाई कर्मचारी किश्तों में घर खरीद सकेंगे और रिटायर होने के बाद वह इसमें शिफ्ट हो सकेंगे.

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान
केजरीवाल ने कहा कि हाउसिंग योजना की शुरुआत सबसे पहले दिल्ली नगर निगम (NDMC) और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों से की है. इसकी वजह बताते हुए उन्होंन कहा कि ये लोग सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं. सफाई कर्मचारी रिटायर्ड होने के बाद सड़क पर आ जाता है. उसकी इतनी पेंशन नहीं होती कि वो किराए पर गटर ले सके. घर खरीदने के लिए सफाई कर्मचारियों के पास फंड नहीं होता. वो लोग झुग्गी में रहने के लिए मजबूर होते हैं.

पीएम मोदी को लिखा पत्र

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नई कल्याणकारी योजना के लिए पत्र लिखा है. दिल्ली में जमीन केंद्र सरकार के अधीन आती है. अगर रियायती दरों पर केंद्र सरकार जमीन देगी तो दिल्ली सरकार इस पर मकान बना देगी. मैंने उनसे निवेदन किया है कि सफाई कर्मचारियों से इसकी शुरुआत कर सकते हैं. सभी कर्मचारी आखिरी के कुछ सालों में अपनी सैलरी से कुछ किस्त कटवाकर रिटायर होने के बाद इन घरों पर रह सकेंगे.

kejriwal letter

नई कल्याणकारी योजना की शुरुआत

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में कल्याणकारी योजनाएं लागू होनी चाहिए. इसलिए मैंने इसके संबंध में प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी लेकर निवेदन किया है कि इस नई कल्याणकारी योजना के लिए जमीन दे दें. ताकि सरकारी कर्मचारियों को रहने के लिए मकान उपलब्ध हो पाएं.

Related posts

Onion Prices : बढ़ती प्याज की कीमतों से हैं परेशान, यहां से खरीदें सस्ता प्याज

bbc_live

CG Breaking: राजनांदगांव में आसमानी कहर ने ली 8 लोगों की जान, 5 स्कूली बच्चे भी शामिल

bbc_live

जगन्नाथ रथ यात्रा : जगन्नाथ जी हैं जगत के नाथ, इस बार पुष्य नक्षत्र का विशेष संयोग

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!