Chittorgarh School Viral Video: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र के एक स्कूल से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षक और शिक्षिका का अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हो गया. यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की.
जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों टीचर्स को तुरंत निलंबित कर दिया गया है. ग्रामीणों की मांग पर तीन सदस्यों की जांच कमेटी बनाई गई है, जो पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीण खुलकर नहीं कर पाते विरोध
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक लंबे समय से स्कूल में अशोभनीय हरकतें कर रहा था. यहां तक कि उसने कई बार ग्रामीणों को सरकारी कार्रवाई की धमकी देकर चुप करा दिया. इस डर के कारण ग्रामीण खुलकर विरोध नहीं कर पाते थे.
स्कूल छोड़ने पर बच्चे हुए मजबूर
ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक की हरकतों की वजह से गांव की कई बालिकाओं ने स्कूल छोड़ दिया और दूसरे स्कूलों में दाखिला लेना पड़ा. इतना ही नहीं, शिक्षक छात्राओं से साफ-सफाई का काम भी करवाता था, जबकि इसके लिए अलग से फंड मिलता है.
कैसे हुआ भंडाफोड़?
ग्रामीणों ने कई शिकायतों के बाद स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाए. इसमें शिक्षक और शिक्षिका की हरकतें रिकॉर्ड हो गईं. इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर पुलिस थाने पहुंचे और उच्च स्तरीय जांच की मांग की. शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों टीचर्स को अलग-अलग जगह उपस्थिति देने का निर्देश दिया है. जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ कड़ी सजा तय की जाएगी. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.