नई दिल्ली, 21 जनवरी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर रामायण को गलत ढंग से उद्धृत करने और भगवान राम एवं सीता का अपमान करने का आरोप लगाया. भाजपा दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को ‘अधर्मी’ बताते हुए उनके बयान के खिलाफ उपवास की घोषणा की है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप बढ़ गए हैं. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी.
भाजपा का आरोप
वीरेंद्र सचदेवा ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कहा कि केजरीवाल ने रामायण की गलत व्याख्या कर हिंदू भावनाओं को आहत किया है. सचदेवा ने कहा, “चुनावी सभाओं में देवताओं का नाम लेना और गलत कहानियां सुनाना केजरीवाल की राजनीति का हिस्सा बन गया है. यह खेदजनक है.” भाजपा नेताओं ने कहा कि सोने के हिरण का रूप धारण करने वाला रावण नहीं, बल्कि ‘मारीच’ था.
केजरीवाल की प्रतिक्रिया
अरविंद केजरीवाल ने इन आरोपों का तीखा जवाब देते हुए कहा, “मैंने कहा था कि रावण ने सोने के हिरण का रूप धारण किया था. भाजपा नेता मेरे घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और रावण का बचाव कर रहे हैं. उन्हें रावण से बड़ा प्यार है। उनकी प्रवृत्ति ही ‘राक्षसी’ है.”
सिसोदिया का तंज
आप नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर भाजपा को घेरते हुए लिखा, “भाजपा नेता रावण का बचाव कर रहे हैं जैसे वे खुद उसके वंशज हों. जनता को इनकी मंशा पहचाननी चाहिए. ये झुग्गियों के लिए रावण से भी बड़ा खतरा साबित होंगे.”
चुनावी माहौल में बढ़ती बयानबाजी
चुनावों से पहले हिंदुत्व और रामायण जैसे मुद्दों पर जुबानी हमले तेज हो गए हैं. भाजपा ने केजरीवाल पर राम मंदिर विरोधी सोच का आरोप लगाया, जबकि आप ने भाजपा की राजनीति को गरीबों और झुग्गीवासियों के लिए खतरनाक बताया है.