Aaj Ka Mausam: क्या कड़ाके की ठंड का दौर अब खत्म हो गया है? इस जनवरी में दिल्ली-एनसीआर और अन्य क्षेत्रों में धूप की तेजी से बढ़ती मौजूदगी के चलते लोग राहत महसूस कर रहे हैं. तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि देखी जा रही है, जिससे ठंड और गलन का असर कम हुआ है. विशेष रूप से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से धूप खिली हुई है, जिसने सर्दी से निजात दिलाई है. हालांकि, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के कुछ इलाकों में कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है, लेकिन सूर्य की रोशनी से ठंड में कमी आई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जल्द ही मौसम में बदलाव आ सकता है और ठंड की वापसी हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से पारा बढ़ा हुआ है और तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है. हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि अगले एक से दो दिनों में पारा फिर से गिर सकता है. इसका मुख्य कारण है पहाड़ों में हो रही बर्फबारी, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. 22 जनवरी से दिल्ली में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है, जिससे ठंड की वापसी हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ेगी
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है, जिससे ठंड से राहत मिली है. लेकिन, पहाड़ों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखेगा, जिससे ठंड की वापसी हो सकती है. बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में फिलहाल मौसम साफ है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है, जिससे सर्दी का दौर लौट सकता है.
राजस्थान में राहत, तापमान में वृद्धि
राजस्थान में न्यूनतम तापमान में वृद्धि के कारण लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. जयपुर और अन्य इलाकों में 22 जनवरी के बाद घने कोहरे का असर हो सकता है.
जम्मू और कश्मीर के ऊंचे इलाकों जैसे गुलमर्ग और सोनमर्ग में ताजा बर्फबारी हुई है. पूरे घाटी में रात के तापमान में वृद्धि होने से कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
तमिलनाडु में बारिश और आंधी की संभावना
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कुछ जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है. तिरुनेलवेली, तेनकाशी, थूथुकुडी और कन्याकुमारी जैसे जिलों में तेज हवा और बारिश का अनुमान है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है, क्योंकि अगले दो दिनों में हवा की गति 35-45 किमी/घंटा रह सकती है.
शहर | न्यूनतम तापमान (°C) | अधिकतम तापमान (°C) |
---|---|---|
दिल्ली | 12 | 24 |
नोएडा | 11 | 23 |
पटना | 11 | 22 |
लखनऊ | 12 | 23 |
जयपुर | 11 | 24 |
मुंबई | 20 | 35 |
कोलकाता | 13 | 25 |
बेंगलुरु | 15 | 30 |