महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन के पास बुधवार (22 जनवरी) की शाम को एक दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना में 11 लोगों की जान चली गई. यह घटना तब घटी जब कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर आ गए और एक तेज़ रफ्तार ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब लोग आग लगने की अफवाह के कारण एक ट्रेन से कूद कर ट्रैक पर आ गए और दूसरी ट्रेन से टकरा गए. ‘इस घटना में 12 यात्री घायल हुए हैं, जिनका पचोरा ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जलगांव जिले के आयुक्त आयुष प्रसाद ने बताया कि अफवाह के चलते यात्री पैनिक में आ गए थे और ट्रेन से कूद पड़े थे. आयुष प्रसाद ने कहा कि, “दो ट्रेनें जलगांव में एक-दूसरे से गुजर रही थीं, और ट्रैक पर कुछ लोग आ गए थे, जिन्हें दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया. उन्होंने आगे कहा, “आग लगने की अफवाह थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल, तीन अस्पतालों को एक्टिव कर दिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने पर फैली अफवाह
मिली जानकारी के मुताबिक, पुष्पक एक्सप्रेस को उस समय रोका गया था, जब B4 बोगी के पहियों से धुआं निकलने लगा. इसी बीच ये अफवाह फैल गई. ट्रेन में आग लग गई है, इसीलिए ट्रेन को रोका गया है. ऐसे में आननफानन में लोग ट्रेन से कूदकर ट्रैक पर आ गए. उसी दौरान मनमाड से चलकर भुसावल की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजरी. कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया. जिसके चलते 11 लोगों की मौत हो गई.
पुष्पक एक्सप्रेस से घटी घटना
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, पारांदा रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की झूठी अफवाह फैल गई थी, जिसके कारण यात्रियों में घबराहट फैल गई और कई लोग ट्रेन से कूद पड़े. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय रेलवे के प्रमुख प्रवक्ता स्वप्निल निला ने बताया कि “कुछ यात्री पुष्पक एक्सप्रेस से उतर गए थे और उन्हें कर्नाटका एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी.
घटना स्थल के पास चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
बताया जा रहा है कि, ये घटना करीब 5 बजे के आसपास पचोरा स्टेशन के पास हुई, जहां पुष्पक एक्सप्रेस ने चेन पुलिंग के कारण रुकने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई थी. फिलहाल, राहत और बचाव कार्यों को तेज़ी से शुरू किया गया है, और अधिकारियों ने स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी है.