-7.4 C
New York
January 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले पर NIA का बड़ा एक्शन…बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े ठिकानों पर की छापेमारी

Chandigarh grenade attack : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने  चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला मामले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में की गई.

एनआईए ने अमेरिका स्थित आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन से जुड़े संदिग्ध परिसरों में छापे मारे। इस तलाशी अभियान के दौरान पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, बठिंडा, और फिरोजपुर, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, उत्तराखंड के रुद्रपुर, और चंडीगढ़ में कार्रवाई की गई. एजेंसी ने बताया, “तलाशी अभियान के दौरान मोबाइल फोन, डिजिटल उपकरण, और दस्तावेज जब्त किए गए.”

ग्रेनेड हमला और गिरफ्तारियां

यह मामला पिछले साल 9 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 10/डी में एक घर पर हुए ग्रेनेड हमले से जुड़ा है. इस हमले के सिलसिले में एनआईए ने पहले रोहन मसीह और विशाल मसीह नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी थी.

रिंदा और हैप्पी पासियन की साजिश का खुलासा

एनआईए ने बयान में कहा, “जांच के दौरान पता चला कि पाकिस्तान स्थित हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा और अमेरिका स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी पर हमला करने की साजिश रची थी.” बयान के अनुसार, इन आतंकियों ने हमले को अंजाम देने के लिए एक ‘मॉड्यूल’ को धन, हथियार, और अन्य सहायता प्रदान की.

जांच जारी

एनआईए ने ग्रेनेड हमले में जुड़े आतंकी मॉड्यूल को बेनकाब करते हुए कहा कि बीकेआई का यह नेटवर्क भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है। एजेंसी आगे की जांच में जुटी है.

Related posts

Aaj Ka Rashifal: लोहड़ी के दिन मिथुन, वृश्चिक और मकर राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत, पढ़ें आज का राशिफल

bbc_live

तापमान से लोगों की तबीयत बिगड़ी, जानें 24 मई तक कैसा रहेगा मौसम

bbc_live

बीजापुर: इलाज के लिए जाते वक्त पकड़ा गया 24 लाख के इनामी दुर्दान्त नक्सली लीडर मुंशी जेट्टी, इफरसेगढ़ से पुलिस ने किया गिरफ्तार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!