-1.6 C
New York
February 5, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़राज्य

न्याय की गुहार लगाते हुये बताया की बसंत लोहार का परिवार करोड़ों की जमीन का मालिक होने के बावजूद भूख और बदहाली से जूझ रहा

 

 

परिवार का आरोप है कि जमीन पर कब्जा कर रिश्तेदार ने कागजों में हेरफेर की, लेकिन अब तक नहीं मिल न्याय. तखतपुर के खरखेना ग्राम पंचायत में रहने वाले बसंत लोहार और उनके परिवार की कहानी अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बावजूद, यह परिवार आज भूख और बदहाली से जूझ रहा है। 15 साल पहले बसंत की मां ने बताया था कि उनके पास काफी जमीन है, लेकिन आज भी यह जमीन उनके दादा रामफल के नाम पर दर्ज है। इस जमीन पर कब्जे और कागजों की गड़बड़ी ने उनकी जिंदगी को और कठिन बना दिया है। परिवार का आरोप है कि उनके ही करीबी रिश्तेदार, कोमल विश्वकर्मा, ने कपटपूर्वक कुछ जमीन अपने नाम करवा ली। इसके बाद से यह परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। तमाम सरकारी कार्यालयों, कलेक्टर, कमिश्नर, और पटवारी तक गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला. गरीबी और अन्याय की मार झेल रहे तखतपुर के बसंत लोहार का परिवार पिछले 12 वर्षों से अपनी ही जमीन के लिए संघर्ष कर रहा है। दादा रामफल के नाम दर्ज खसरा नंबर 462 की करोड़ों की संपत्ति का हकदार होने के बावजूद, इस परिवार को अब तक एक टुकड़ा भी जमीन नहीं मिल पाई है। परिवार का दावा है कि जमीन के कागजात उनके ही रिश्तेदार कोमल विश्वकर्मा ने कब्जा कर लिए और गुपचुप तरीके से अपने नाम करवा लिए। यह जमीन कभी गौचर भूमि घोषित की गई तो कभी सरकारी जमीन बताई गई, लेकिन परिवार का दर्द है कि प्रशासन ने उनकी आवाज नहीं सुनी। आज गरीबी से जूझता यह परिवार भूख और बदहाली के कारण बदतर हालात में है। प्रशासन और शासन से उनकी एक ही गुहार है कि जमीन की जांच कर उन्हें न्याय दिलाया जाए.

 

Related posts

अवैध शराब भट्ठी पर बिलासपुर पुलिस का ज़ोरदार प्रहार..300 लीटर कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में जप्त

bbc_live

शिफ्टिंग के नाम पर पेड़ों की अवैध कटाई से हाईकोर्ट खफा, रेलवे और राज्य सरकार से मांगा जवाब

bbc_live

Aaj Ka Panchang: आज 28 नवंबर 2024 का पंचांग, देखें शुभ मुहूर्त और चन्द्रोदय का समय

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!