-0.3 C
New York
February 5, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

अमूल ने दूध की कीमत घटाई, नई कीमतें हुई जारी, जानें कीमत कम करने की क्या है वजह

बिजनेस न्यूज़। देश के प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। यह पहला मौका है जब अमूल ने अपने दूध उत्पादों की कीमतों में इस तरह की कटौती की है। अब अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश के 1 लीटर पाउच की कीमतें 1 रुपये कम हो गई हैं।

नई कीमतें इस प्रकार हैं:

अमूल गोल्ड – ₹66 से घटकर ₹65
अमूल फ्रेश – ₹54 से घटकर ₹53
अमूल टी स्पेशल – ₹62 से घटकर ₹61
इस कीमत में कटौती से उपभोक्ताओं को रोजाना के खर्चों में थोड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन परिवारों को जिनकी दिनचर्या में अमूल का दूध महत्वपूर्ण हिस्सा है।

कटौती के कारण
यह पहली बार है जब अमूल ने दूध की कीमतों में कटौती की है, खासकर जब पहले दूध की कीमतों में वृद्धि की जा चुकी थी। हालांकि, अमूल ने इस कटौती के पीछे का कोई विशेष कारण नहीं बताया, लेकिन विशेषज्ञ इसे उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया कदम मानते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अमूल ने यह कदम बाजार में प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए और उपभोक्ताओं के हित में लिया है।

वृद्धि के बाद पहली कटौती
पिछले कुछ महीनों में दूध की कीमतों में वृद्धि हुई थी, जिससे आम उपभोक्ताओं पर वित्तीय दबाव बढ़ा था। इस कटौती के बाद अमूल के उत्पादों की कीमतों में थोड़ी राहत मिलने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। अमूल की यह कटौती निश्चित रूप से एक सकारात्मक कदम माना जा रही है, क्योंकि इससे दूध खरीदने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा।

Related posts

Aaj Ka Rashifal : आज गणपति बप्पा इन राशियों की जिंदगी में करेंगे खुशियों की बारिश…जानें आपकी किस्मत में क्या है?

bbc_live

10 साल बाद लोकसभा को मिला विपक्ष का नेता… जानिए अब राहुल गांधी के पास कौन से हैं अधिकार

bbc_live

आगरा में IT ने जूता कारोबारी के यहां मारी रेड,मशीनों से नोट गिनते-गिनते थके अधिकारी, अब तक मिले 40 करोड़

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!