BBC LIVE
BBC LIVEtop newsउत्तरप्रदेश

महाकुंभ मे फिर भीषण आग महामंडलेश्वर पुरूषोत्तम दास के शिविर कई टेंट व कारे खाक अफरातफरी के हालात

राकेश की रिपोर्ट

महाकुंभ के सेक्टर पांच के खाकचौक में स्थित महामंडलेष्वर पुरूषोत्तम दास के शिविर में अचानक आग लग गयी। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया।

मंगलवार सुबह महाकुंभ मेला क्षेत्र में उस समय एक बार फिर अफरा-तफरी मच गयी। जब सेक्टर पांच के खाकचौक में स्थित महामंडलेश्वर पुरूषोत्तम दास के शिविर में अचानक आग लग गयी। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। चारों ओर धुंए का गुबार नजर आने लगा। जिससे वहां स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया।

तेज हवाओं के चलते आग की लपटों ने आसपास के दूसरे शिविरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कई टेंट जलकर खाक हो गये। वहीं जानकारी होने पर तुरंत फायर बिग्रेड के गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी। पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मियों ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस अग्निकांड में गनीमत यह रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ।�

महाकुंभ में पार्किंग में गाड़ियों में लगी थी आग

महाकुंभ में इससे पहले बीते शनिवार को मेले की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की पार्किंग में खड़े दो वाहनों में भी आग लग गयी थी। घटना की जानकारी होने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग बुझायी गयी थी। तब दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी।

महाकुंभ में पार्किंग में गाड़ियों में लगी थी आग

महाकुंभ में इससे पहले बीते शनिवार को मेले की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की पार्किंग में खड़े दो वाहनों में भी आग लग गयी थी। घटना की जानकारी होने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग बुझायी गयी थी। तब दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी।

यूपी अग्निशमन सेवा अधिकारी विशाल यादव इस संबंध में बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र की पार्किंग में खड़ी मारुति अर्टिगा और वेन्यू कार में आग लग गई थी। तुरंत छह फायर ब्रिगेड और वॉटर टेंडर मौके पर भेजे गए और आग को बुझा दिया गया था। आग लगने के चलते किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के कारणों के बारे में श्री यादव ने कहा कि महाकुंभ मेले में काफी ज्यादा संख्या में खड़े वाहनों में अत्यधिक गर्मी के चलते आग लगी थी।

Related posts

राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक, 6 साल के बच्चे के सिर और पीठ के मांस को नोचा, अस्पताल में चल रहा इलाज

bbc_live

ऑनलाइन गेम में हारे 2 लाख रुपये, मिर्ची स्प्रे लेकर बैंक लूटने निकला युवक; फिर जो हुआ जान चौंक जाएंगे

bbc_live

Himani Narwal Murder : कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की हत्या, सूटकेस में मिली लाश, राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में लिया था हिस्सा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!