Bank Robbery Case: भोपाल के पिपलानी इलाके में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ऑनलाइन गेम में 2 लाख रुपये हारने के बाद बैंक लूटने की कोशिश की. बैंक का नाम धनलक्ष्मी बताया जा रहा है जो पिपलानी के भरत नगर में स्थित है. आरोपी ने बैंक में घुसते ही बैंककर्मियों के आंखों में मिर्ची स्प्रे डालना शुरू कर दिया. इसके बाद बैंक कर्मी परेशान हो गए, लेकिन आरोपी बैंक से भागने में सफल रहा. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने बैंक लूटने का प्लान उस समय बनाया, जब उसे ऑनलाइन गेम में 2 लाख रुपये हार गए थे. शुक्रवार शाम 4 बजे आरोपी हेलमेट और मास्क पहनकर बैंक में घुसा और वहां मिर्ची स्प्रे करना शुरू कर दिया. बैंक कर्मियों ने आंखों में जलन होने के बावजूद शोर मचाना शुरू किया और उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहा. इस घटना का वीडियो बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पहले बैंक में खाता खोलने के लिए आया था और इसके लिए उसने रेंट एग्रीमेंट की कॉपी भी दी थी. लेकिन बैंककर्मियों ने उसे बताया कि बिना मास्क हटाए खाता नहीं खोला जा सकता. इसके बाद आरोपी लौट गया, लेकिन फिर उसने बैंक लूटने का प्लान बनाया और मिर्ची स्प्रे लेकर वापस बैंक आया.
आरोपी ने बताई बैंक लुटने की वजह
आरोपी का नाम संजय कुमार है. पुलिस के अनुसार, संजय ने ऑनलाइन गेम में हारने के बाद यह कदम उठाया था. वह दोस्तों से उधार लिए पैसे और घर से मिले फीस के पैसे भी ऑनलाइन गेम में हार चुका था. पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल और मिर्ची स्प्रे जब्त कर लिए हैं. संजय ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसे ऑनलाइन गेमिंग की आदत लग गई थी और उसने कई बैंकों की रेकी भी की थी. लेकिन वह किसी भी बैंक में लूट की कोशिश करने से पहले वहां के कर्मचारियों की गतिविधियों को देखता था.