0.7 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsखेलराष्ट्रीय

केएल राहुल या ऋषभ पंत! चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया जवाब

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. इसी के जरिए टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाकी टीमों को चेतावनी दी है कि भारत इस मेगा इवेंट में धमाल मचाने को तैयार है. इससे पहले भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के विकेटकीपर के नाम का ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि इस टूर्नामेंट में केएल राहुल और ऋषभ पंत में से कौन टीम इंडिया का विकेटकीपर होने वाला है.

केएल राहुल का फॉर्म और विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन

गौतम गंभीर ने हाल ही में राहुल और पंत के बीच की प्रतिस्पर्धा पर अपनी बात रखी. गंभीर का कहना था कि केएल राहुल ने अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और इसलिए पंत को अपनी बारी का इंतजार करना होगा. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था, और इसमें उनका योगदान महत्वपूर्ण था.

राहुल का बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन रहा है, हालांकि पहले दो मैचों में वह ज्यादा रन नहीं बना पाए थे. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने 29 गेंदों पर 40 रन बनाकर भारत को 356 रन तक पहुँचाया. इसके अलावा, राहुल ने विकेटकीपिंग के दौरान तीन कैच लिए और दो स्टंपिंग भी की, जो उनकी कुशलता को दर्शाता है.

ऋषभ पंत के लिए वनडे में फिलहाल वापसी करना मुश्किल

दूसरी ओर, ऋषभ पंत ने लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है, लेकिन वह अब तक केवल एक ही वनडे मैच खेल पाए हैं. अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में उन्होंने केवल 6 रन बनाए थे और एक कैच लिया था. उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई बड़ा अवसर नहीं आया है, जिससे उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाना मुश्किल लगता है.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं राहुल

गौतम गंभीर ने साफ तौर पर कहा कि इस समय केएल राहुल ही भारत के प्रमुख विकेटकीपर बैटर हैं और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों से टीम में अपनी अहमियत साबित की है. उन्होंने कहा, “हम दो विकेटकीपर बैटर नहीं खेल सकते, और फिलहाल केएल राहुल को जो फॉर्म है, उसके हिसाब से वह हमारी प्राथमिकता हैं.”

Related posts

2025 को अटल जयंती शताब्दी वर्ष मनाएगी भाजपा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की घोषणा

bbc_live

Aaj Ka Mausam: वैलेंटाइन डे पर भारत के हिस्सों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट; पढ़ें आज का वेदर अपडेट

bbc_live

कलस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर ने ली बैठक विधानसभा के कोर और प्रबंधन, चुनाव की लेकर दिए टिप्स

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!