Petrol-Diesel Prices Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है.ब्रेंट क्रूड ऑयल आज 71.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं WTI प्रति बैरल 68.16 के दाम पर चल रहा है. जिसका सीधा असर भारत के पेट्रोल-डीजल दामों पर देखने को मिल रहा है. हालांकि पेट्रोल-डीजल के दाम पहले से ही काफी हाई है. आज 03 नवंबर को इसमें कुछ खास बदलाव नहीं देखा गया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 94.73 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मायानगरी मुंबई में इसकी कीमत 104.22 रुपये प्रति लीटर बताई जा रही है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 103.95 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 100.76 रुपये प्रति लीटर के भाव से चल रहा है.
अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
वहीं डीजल के दामों की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत 87.63 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में डीजल के भाव 92.16, कोलकाता में 90.77 और चेन्नई में इसकी कीमत 92.35 रुपये प्रति लीटर से चल रही है. देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम पर निर्भर करती है. अगर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल के दाम थोड़ा भी बढ़ता है तो इसका सीधा असर भारत के हर घर पर पड़ता है. भारत में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी की ओर से तेल बेचे जाते हैं. ये कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे हर शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी करता है. जिसके बारे में आपको जरुर जानना चाहिए. अलग-अलग राज्यों में लगने वाले टैक्स भी इसके दाम में जुड़े होते है, जिसके कारण सभी राज्यों के दाम भी अलग होते हैं.
घर बैठे जान सकते हैं दूसरे शहर के भाव
भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों को जानने के लिए कंपनियों की ओर से खास सेवा दी गई है. अगर आप कोई कंपनी चलाते हैं और हर दिन आपको पेट्रोल-डीजल की खपत होती है. हर दिन आपको इसका इस्तेमाल करना होता है तो आप घर चाहे या फिर दूसरे शहर में भी रहते हुए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दामों के बारे में जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के टोल फ्री नंबर 9224992249 पर RSP कोड लिखकर भेजना होगा. जिसके बाद आपको वहां के रेट के बारे में पता चल जाएगा. हर शहर का RSP कोड अलग होता है. आप अपने शहर का RSP कोड इंटरनेट पर आसानी से चेक कर सकते हैं.