राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ:पूरा बाजार, अयोध्या: पूरा बाजार थाना महाराजगंज क्षेत्र के ग्राम सभा पूरा बाजार में एक दर्दनाक हादसा हो गया। सरसों की कटाई के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला बोल दिया, जिससे परशुराम (51) पुत्र रामगुलाम की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।
घायलों में अनिरुद्ध, जयराम, सुनीता और किरण (सभी निवासी मड़ना) शामिल हैं। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरा बाजार ले जाया गया, जहां से परशुराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामूली रूप से घायल अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
बटाई पर खेती कर रहे थे परशुराम
मृतक परशुराम के पुत्र संजय ने बताया कि उनके पिता जयचंद सिंह (निवासी पूरा बाजार) का खेत बटाई पर लेकर खेती कर रहे थे। सरसों की फसल काटते समय यह घटना घटी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।