बीबीसी लाइव-गोरखपुर
शमीम अख़्तर हाशमी की रिपोर्ट
गोरखपुर: कहते हैं कि जब इरादा मजबूत हो तो मंजिल करीब होती है इस वक्त रमजान शरीफ का मुक़द्दस महीना चल रहा है जहां मुसलमान रोजा रख कर अल्लाह की इबादत,कुराने पाक की तिलावत,और नमाजे तरावीह अदा कर रहा है लेकिन उन्हीं को देखते हुए छोटे बच्चों ने भी रोजा रखने का इरादा किया, शहज़ीन फातिमा पुत्री मौलाना मोहम्मद शमीम हाशमी उम्र 8 साल और मोहम्मद शायान हाशमी पुत्र मौलाना मोहम्मद शमीम हाशमी उम्र 6 साल और मोहम्मद दानियाल हाशमी पुत्र अजीज अहमद हाशमी उम्र 6 साल इन छोटे बच्चों ने आज अपनी ज़िंदगी का पहला रोजा रख कर अल्लाह की इबादत करके रब को राजी किया,जब इसकी खबर रिश्तेदारों को हुई तो मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हुआ, दादा हाजी अजहर अली हाशमी,नूरुल हसन हाशमी,जमील अहमद हाशमी, अजीज अहमद हाशमी,नाना मौलाना हाजी वारिस अली हाशमी,शमशुलहुदा हाशमी,मामू अब्दुल सत्तार,अब्दुल जब्बार, हाफिज इमरान,मोहम्मद नेहाल हाशमी, मौलाना मोहम्मद अरमान हाशमी,मौलाना आरिफ अशरफ़ हाशमी,चाचा इंजीनियर काविश हाशमी,साकिब हाशमी,शहंशाह हाशमी,मोहम्मद वसीम हाशमी,फैज़ान हाशमी,अशरफ़ हाशमी,हसनैन हाशमी,भाई असलान हाशमी,मोहम्मद आयान हाशमी,मोहम्मद अरहान हाशमी,इन सभी लोगों ने मुबारकबादी पेश कर के इल्म,लंबी उम्र और सेहतो तंदुरुस्ती के लिए खूब दुआएं दी ।