13.8 C
New York
March 16, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में उथल-पुथल…जानें आज के ताजा रेट और खरीदारी की सही सलाह

गोल्ड-सिल्वर /  रंगों का त्यौहार होली बीत चुकी है. लेकिन अभी भी इसकी महक बन हुई है. होली से पहले सोने और चांदी ने लंबी छलांग लगाते हुए अपने उच्चतम स्तर को छुआ था. हालांकि, फिर थोड़ा सा फिसला. महंगाई के बाद सर्राफा बाजार में मातम जैसा माहौल हो गया है. यानी सोना और चांदी इतना महंगा हो गया है कि आम लोग इससे मुंह फेर रहे हैं. लेकिन थोड़ा सस्ता होना पर निवेशक गोल्ड में निवेश करने से नहीं कतरा रहे हैं. गोल्ड में इनवेस्ट करके रिटर्न कमाना एक चलन बन गया है.

16 मार्च को जब हम इस खबर को लिख रहे हैं तब तक इसके दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी गोल्ड और सिल्वर के दाम जस के तस बने हुए हैं. आइए जानते हैं कि आज (16th March 2025) गोल्ड और सिल्वर के ताजा रेट्स क्या हैं.

16 मार्च को सोने के ताजा दाम 

रविवार 16 मार्च 2025 को गोल्ड के दामों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं देखा गया है. 16 मार्च की सुबह 6 बजे गोल्ड रेट में परिवर्तन नहीं हुआ है. आज 22 कैरेट सोना प्रति ग्राम के हिसाब से 8,235 रुपये में बिक रहा है. 24 कैरेट सोना प्रति ग्राम के हिसाब से 8,982 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. और 18 कैरेट सोना प्रति ग्राम के हिसाब से 6,738 रुपये में बिक रहा है.

16 मार्च को चांदी के ताजा भाव 

रविवार 16 मार्च 2025 को चांदी के दामों में भी कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. चांदी के दाम 15 मार्च की ही तरह जस के तस बने हुए हैं. आज चांदी 103 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बिक रही है. किलो की बात करें तो आज चांदी 1,03,000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.

Related posts

CG News: पश्चिम बंगाल से खरीदे गये बारदाने अमानक, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने उठाई जांच की मांग, राज्यपाल को लिखा पत्र

bbc_live

CG News: न्यायधानी के मिशन अस्पताल पर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई; 2014 में खत्म हुई थी लीज.. अवैध तरीके से चला रहे थे चौपाटी, देखें वीडियों

bbc_live

ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं Chocolate Face Mask हफ्तों में चमकने लगेगा स्किन!

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!