BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

दोस्ती का खूनी खेल: फरीदाबाद में 16 साल के लड़के की दर्दनाक हत्या, आरोपी गिरफ्तार!

16 year Old Death In Faridabad: गुड़गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक 16 साल के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम फारूक है, जो उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है. वह एक वेल्डर है और गुड़गांव के सूरजकुंड में रहता था.

पुलिस के अनुसार, फारूक ने अपने दोस्त मोहम्मद फैजान पर शुक्रवार को फरीदाबाद के बढ़कल में एक सुनसान इलाके में चाकू से कई बार हमला किया था. फैजान हरियाणा के फरीदाबाद के बड़खल का रहने वाला था और कक्षा 9 का छात्र था.

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया

फारूक ने बताया कि वह फैजान के घर के पास रहता था और अक्सर उसके घर आता-जाता था. लेकिन कुछ मतभेदों के कारण, फैजान ने फारूक को उसके घर आने से मना किया था, जिससे उनमें झगड़ा हुआ. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि फारूक ने फैजान से रंजिश रखते हुए उसे बड़खल पहाड़ी पर ले गया और धारदार हथियार से उस पर कई बार वार किया. अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न स्थानों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि एक स्थानीय व्यक्ति मस्जिद से निकलने के बाद फैजान से मिला था.

फैजान के परिवार ने बताया…

फैजान के परिवार ने बताया कि वह 14 मार्च को दोपहर एक बजे जुमे की नमाज के लिए बढ़कल स्थित रामपुर मस्जिद गया था. दोपहर 2.15 बजे वह मस्जिद से निकला और लापता हो गया. उसके परिवार ने रिश्तेदारों की मदद से रात तक इलाके में उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका.

शनिवार की सुबह, फैजान के परिवार को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि उसका शव बड़खल पहाड़ी में मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराध स्थल टीम ने घटनास्थल का दौरा किया औरसबूत इकट्ठा किए हैं. पुलिस ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) (हत्या) और 238 (ए) (साक्ष्य मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया है. एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि वे आरोपियों की रिमांड मांगेंगे.

Related posts

इंडिया गठबंधन की बैठक आज, आगे की राणनीति पर होगा फैसला

bbc_live

नये भारत में युवाओं के लिए धरती से लेकर आकाश तक कामयाबी के हैं असीमित अवसर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

bbc_live

Kolkata doctor case : विकिपीडिया पर चला सुप्रीम कोर्ट का डंडा, जारी किए सख्त आदेश

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!