April 28, 2025
दिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

“पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव…आज के लिए जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट”

Petrol-Diesel Price 28 April 2025: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लंबे समय से कोई गिरावट नहीं आई है। कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बाद उपभोक्ताओं की निगाहें इस बात पर लगी हुई हैं कि आखिरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर इसका असर कब दिखेगा। तेल कंपनियों की ओर से पिछले साल मार्च के बाद उपभोक्ताओं को कीमत में अभी तक कोई राहत नहीं मिली है।

तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी कर दिया गया है। आज यानी 28 अप्रैल 2025 के लेटेस्ट रेट के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। राज्य स्तर पर रेट में भले ही मामूली फेरबदल दिखा हो मगर राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में कोई अंतर नहीं दिखा है

उपभोक्ताओं को लंबे समय से राहत नहींसरकारी तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। दोनों ईंधन की कीमतों में कोई संशोधन नहीं किया गया है। पिछले साल मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो-दो रुपए की गिरावट आई थी मगर उसके बाद से दोनों की कीमतों में यथास्थिति बनी हुई है।

वैसे ग्लोबल मार्केट में क्रूड यानी कच्चे तेल का भाव चार साल के सबसे निचले स्तर पर चल रहा है। ऐसे में सबके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा है कि जब कच्चे तेल की कीमतें इतनी घट गई हैं तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट क्यों नहीं हो रही है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 66 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है मगर उपभोक्ताओं को अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है

रेट तय करने का क्या है आधारवैसे यह जानना जरूरी है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करने का आधार क्या है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों पर आधारित होती हैं। भारतीय तेल विपणन कंपनियां ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों की समीक्षा करने के बाद हर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करती है।

इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर रोज सुबह छह बजे अलग-अलग शहरों के पेट्रोल और डीजल की कीमत की जानकारी अपडेट करती हैं।

हालांकि यह भी सच्चाई है कि हाल के दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता का दौर बना हुआ है

चार महानगरों में कितनी कीमत पर तेलदेश के चार महानगरों के उपभोक्ताओं को आज पेट्रोल और डीजल पूर्व के रेट पर ही मिलेगा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपलब्ध है जबकि मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपभोक्ताओं को मिलेगा। कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर ही बनी रहेगी। चेन्नई में आज पेट्रोल 100.85 रुपये और डीजल 92.44 प्रति लीटर के पुराने भाव पर उपलब्ध रहेगा।

प्रमुख शहरों में आज का रेट

  • -नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.01 रुपये प्रति लीटर है।
  • -बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.02 रुपये प्रति लीटर है।
  • -पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर है।
  • -लखनऊ में पेट्रोल 94.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है।
  • -चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है।
  • -हैदराबाद में पेट्रोल 107.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है।
  • -गुरुग्राम में पेट्रोल 95.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर है।
  • -जयपुर में पेट्रोल 104.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.23 रुपये प्रति लीटर है।

Related posts

Gold-Silver Price Today : आज सुबह क्या है सोना-चांदी की कीमत? जानें अपने शहर का ताजा भाव

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: वृषभ बेफिजूल खर्चों से बचें, तो मिथुन सेहत का रखें ख्याल; जानें बाकी राशियों का कैसा बीतेगा दिन

bbc_live

CBI के नेतृत्व वाली SIT ने तिरुपति लड्डू मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया: अधिकारी

bbc_live

West Bengal: ‘हाथों से गला घोंटने या दम घुटने से हुई महिला डॉक्टर की मौत’, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

bbc_live

जयललिता की जब्त संपत्ति तमिलनाडु सरकार को सौंपी, सोने की तलवार और मुकुट भी शामिल

bbc_live

ओडिशा के इंजीनियरिंग कॉलेज में नेपाली छात्रा की मौत पर हंगामा, छात्र समेत 11 गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

bbc_live

“ACB-EOW की रेड से IFS लॉबी में हड़कंप! घोटालेबाज अफसर डरे – अगला नंबर किसका ? कहीं 5 लाख मांगने वाले IFS का तो नहीं ? या बचा ले जाएंगे मंत्री ” ?

bbcliveadmin

नीरज का ऐलान : पेरिस नहीं तो कहीं और सही बजेगा अपना राष्ट्रगान,’ गोल्ड गंवाया है, उम्मीद नहीं

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: वृश्चिक-मीन की बढ़ेगी चिंता तो वृषभ पर बरसेगा पैसा, राशिफल से जानें सोमवार रहेगा कैसा

bbc_live

IMD का बड़ा अलर्ट, इन दिन होगी तमिलनाडु-केरल में मूसलधार बारिश; दिल्ली-पंजाब में शीतलहर और घना कोहरा

bbc_live

Leave a Comment