रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लगातार जिलों के दौरे पर हैं। इस कड़ी में उन्होंने महासमुंद जिला मुख्यालय में महासमुंद, गरियाबंद और बलौदाबाजार-भाटापारा जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कलेक्टर, एसपी, डीएफओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली और शासन की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सुशासन तिहार का मूल उद्देश्य है जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और जनसंवाद को मजबूत बनाना। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे नियमित क्षेत्र भ्रमण करें, लोगों से संवाद बढ़ाएं और संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सफल अधिकारी वही है जो पहल करता है, संवाद करता है और समाधान तक पहुंचता है।
मुख्यमंत्री ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आदेश दिए कि मार्च 2026 तक तीन साल से अधिक पुराने सभी राजस्व प्रकरणों का निपटारा किया जाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को प्राथमिकता देने और अधोसंरचना निर्माण कार्यों की बाधाएं जल्द दूर करने की बात कही। इसके अलावा जिन जिलों में 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम अपेक्षित स्तर से कम रहे, वहां शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के निर्देश भी दिए।