नई दिल्ली। भारत ने शनिवार को पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए एक और झूठे प्रचार अभियान की सख्ती से निंदा की। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग में स्पष्ट किया कि पाकिस्तान का झूठा दावा, जिसमें भारत पर अफगानिस्तान पर मिसाइल हमला करने का आरोप लगाया गया है, पूरी तरह से बेबुनियाद है।
विक्रम मिस्री ने कहा, “पाकिस्तान का यह कहना कि भारत ने अफगानिस्तान पर मिसाइल दागी है, न केवल झूठ है बल्कि एक सोची-समझी अफवाह है। अफगान जनता भली-भांति जानती है कि उनका असली दुश्मन कौन है, जो बीते डेढ़ साल से वहां के नागरिकों और बुनियादी ढांचे पर हमले कर रहा है।”
पाकिस्तान की झूठी कहानी क्या है?
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि भारतीय पंजाब पर हुए हमलों के बाद भारत ने अफगानिस्तान पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। उन्होंने इसे भारत की “बड़ी साजिश” बताते हुए कहा कि इससे पूरे क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने की कोशिश हो रही है। पाकिस्तान ने यह भी कहा कि उनके पास भारतीय मिसाइलों का “इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर” मौजूद है।
भारत ने किया पर्दाफाश
विदेश सचिव ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने सिरसा और आदमपुर एयरबेस की ताज़ा तस्वीरें दिखाईं, जिनसे साफ है कि भारत के सैन्य ठिकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मिस्री ने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू, राजौरी, जालंधर और फिरोजपुर जैसे इलाकों में नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया है। उन्होंने श्री अमृतसर साहिब पर मिसाइल हमले के पाक दावे को “बचकाना और देश को बांटने की साजिश” बताया।