दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि अब जम्मू और पंजाब के बॉर्डर एरिया से रात के समय कोई भी ट्रेन नहीं गुजरेगी।
युद्ध जैसे हालातों को देखते हुए रेलवे ने छोटी दूरी की ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। यह फैसला सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, अमृतसर, बटिंडा, फिरोजपुर और जम्मू से गुजरने वाली रात्रिकालीन ट्रेनों को रीशेड्यूल किया जा रहा है। ये ट्रेनें अब सुबह या दिन में संचालित की जाएंगी ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस निर्णय से 15 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और आगे और ट्रेनों को भी रीशेड्यूल किया जा सकता है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें।