रायपुर: खरोरा क्षेत्र में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि यह खबर अत्यंत पीड़ादायक है।
मुख्यमंत्री साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है।” उन्होंने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता की घोषणा करते हुए बताया कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करने तथा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री साय की इस त्वरित प्रतिक्रिया से साफ है कि राज्य सरकार हादसों की गंभीरता को समझते हुए ज़रूरी कदम उठाने में पूरी तरह सक्रिय है। खरोरा सड़क हादसा राज्य के लिए एक बड़ी त्रासदी है, और इस पर मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता सराहनीय है।