Jharkhand Weather Update: झारखंड की चिलचिलाती गर्मी के बीच कुछ जिलों के लिए राहत भरी खबर आई है. मौसम विभाग ने रांची, जमशेदपुर, बोकारो और रामगढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. इन इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं और गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और बिना जरूरत के घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.
जहां कुछ जिलों को राहत मिल सकती है, वहीं लोहरदगा, पलामू और आसपास के इलाके अब भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं. सोमवार को लोहरदगा का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस और कम से कम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया. हालात ऐसे हैं कि रात में भी गर्मी से चैन नहीं है.
पंखे-कूलर भी हुए बेअसर
गर्मी इतनी तेज है कि पंखा, कूलर सब फेल नजर आ रहे हैं. लोग चेहरे पर गमछा, टोपी और पानी की बोतल लेकर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. छोटे बच्चों का हाल सबसे बुरा है. कई लोग रात में भी सड़क और छतों पर टहलते देखे जा रहे हैं ताकि कुछ राहत मिले.
बिजली-पानी की किल्लत से और मुश्किल
गर्मी के साथ-साथ बिजली और पानी की व्यवस्था ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बिजली की कटौती और जल संकट ने राहत की उम्मीदों को और कम कर दिया है.
बाजार और मजदूर वर्ग बेहाल
गर्मी का असर बाजारों और मजदूरों पर भी साफ देखा जा सकता है. दुकानदार और सड़क किनारे काम करने वाले लोग गर्म हवाओं से बीमार पड़ रहे हैं. कामकाज में गिरावट आई है और लोग अधिकतर समय घरों में ही कैद हैं.
अभी राहत की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. जब तक पूरे राज्य में मानसून सक्रिय नहीं होता, तब तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली.