रायपुर, 13 मई 2025। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की समृद्ध संस्कृति और स्वावलंबन की भावना को दर्शाने वाले “जशप्योर ब्रांड छत्तीसगढ़” की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘जशप्योर’ केवल एक ब्रांड नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की माटी, जनजातीय महिलाओं की मेहनत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुका है।
यह अवसर मंत्रालय में आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान आया, जहां मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय मंत्री को जशपुर की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार की गई विशेष परंपरागत जशप्योर टोकरी भेंट की। छींद कांसा से बनी इस हस्तनिर्मित टोकरी में महुआ कुकीज, टाऊ पास्ता, रागी-मखाना लड्डू, महुआ च्यवनप्राश, ग्रीन टी, शहद, हर्बल सिरप, जवां फूल चावल और अन्य पारंपरिक उत्पाद सजाए गए थे।
श्री चौहान ने इन उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई और प्रत्येक वस्तु की जानकारी बड़े उत्साह से ली। उन्होंने कहा, “इनमें स्वाद के साथ-साथ जनजातीय समुदाय का परिश्रम और गौरव भी समाहित है। यह ब्रांड ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में अनुकरणीय पहल है।”
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को अपनाते हुए राज्य सरकार ऐसे स्थानीय ब्रांड्स को बढ़ावा दे रही है, जो न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूत करते हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित रखते हैं।