छत्तीसगढ़

Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन तक गर्मी से मिलेगी राहत, इन इलाकों में बारिश-आंधी की संभावना

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बारिश और ठंड हवाओं के चलते गर्मी से राहत बनी हुई है. प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश के साथ आंधी की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक बस्तर समेत दक्षिण इलाकों में गरज-चमक के साथ माध्यम से हल्की  बारिश की गतिविधि जारी रहने के आसार है. गुरूवार को सबसे ज्यादा दिन का तापमान रायपुर में दर्ज 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रायपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में रिकॉर्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने जानकारी दी कि एक द्रोणिका उप-हिमालयीन पश्चिम बंगाल और उससे सटे सिक्किम से होते हुए दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश तक, छत्तीसगढ़ के ऊपर से गुजरते हुए लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. इस मौसमीय प्रणाली के प्रभाव से प्रदेश में बारिश और तेज हवाओं की गतिविधियां बनी हुई हैं. आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है. साथ ही, 1-2 स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान में 19 मई तक मामूली उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है, इसके बाद इसमें गिरावट देखी जा सकती है.

19 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, नारायणपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा, आंधी (40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) और वर्षा की संभावना जताई है. इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इसी प्रकार सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, कोरिया, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) और वर्षा की संभावना जताई है. इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी हुआ है.

रायपुर में आज का मौसम

राजधानी रायपुर में आज आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहने के साथ गरज-चमक और बौछारें पड़ने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान लगभग 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Related posts

मनमानी करने वाले निजी अस्पतालों पर कार्रवाई शुरू, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया डेढ़ लाख का जुर्माना

bbc_live

रायपुर में विश्व हाथी दिवस का आयोजन आज, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव होंगे मुख्य आतिथि, सीएम साय करेंगे अध्यक्षता

bbc_live

CM साय लगातार 2 दिन एसपी और कलेक्टरों की लेंगे मीटिंग, अधिकारी अपने जिलों की देंगे रिपोर्ट

bbc_live

छत्तीसगढ़ में अब इस तारीख तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,गर्मी की छुट्टी बढ़ी

bbc_live

भागवत ऐसा ग्रन्थ है जिसका स्मरण मात्र से ही कल्याण हो जाता है। जो वेदों का सार है वह श्रीमद्भगवत है

bbc_live

ग्राम पंचायत रांवा व पोटियाडीह में संगीतमय रामधूनी प्रतियोगिता का रसपान करने पहुचे

bbc_live

CG NEWS : छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण कर सफलता प्राप्त करने का संदेश – सुनील सोनी

bbc_live

बीजापुर : नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त अभियान जारी ,बीयर बम से जवानों को उड़ाने की साजिश नाकाम

bbc_live

मानसून के एक्टिव होने से लोगों को राहत, मौसम विभाग ने सभी संभागों में अगले पांच दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

bbc_live

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, सीएम साय ने कहा -आमजन के हित में करें स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार

bbc_live