रिपोर्ट-राम मनोहर सिंह (छत्तीसगढ़)
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के झगराखांड थाना क्षेत्र खोंगापानी नगर पंचायत में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। खोंगापानी वार्ड नंबर 08 की एक महिला के साथ दबंग पांच युवकों ने गाली गलौज, अश्लील हरकतें और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। यह घटना 15 मई 2025 की रात लगभग 8 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है।
क्या हुआ घटना के वक्त?
जानकारी के अनुसार, जब उसका पुत्र कार से कहीं जा रहा था, तभी आरोपितों ने उस के पुत्र पर और बाद में महिला पर गाली गलौज शुरू कर दी।
जब महिला दवा लेने के लिए बाहर आई, तो उसने अपने पुत्र के साथ गाली गलौज और धमकियों की आवाज़ें सुनीं। बचाव में जब वह आगे बढ़ी, तो आरोपितों ने महिला के साथ भी अभद्र व्यवहार गाली गलौज और छेड़छाड़ की।
एफआईआर में दर्ज बयान
पीड़िता ने बताया कि यह घटना राजीव गांधी चौक के पास हुई। आरोपितों में मनोज चतुर्वेदी उर्फ घोटर, असरफ अली उर्फ टीपू, महताब, संजय साहू और अतूल का नाम शामिल हैं। उन्होंने महिला और उसके पुत्र को गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी।
मामले में दर्ज धाराएं
एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की निम्नलिखित धाराओं के अंतर्गत दर्ज की गई है:
- धारा 74
- धारा 126(2)
- धारा 296
- धारा 115(2)
- धारा 351(2)
- धारा 3(5)
पुलिस जांच और कार्रवाई
झगराखांड थाना प्रभारी गोपाल दत्त दहरिया ने पुष्टि की कि मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
स्थानीय लोगों में गुस्सा और कड़ी कार्रवाई की मांग
खोंगापानी सहित आसपास के इलाकों में इस घटना के खिलाफ गहरा आक्रोश है। आम लोगो का कहना है मनोज चतुर्वेदी उर्फ घोटर कि दादागिरी से हर आदमी नगर पंचायत का परेशान हो चुका है इसके और इसके भाई की दबंगई और गुंडागर्दी चरम पर है। पैसों के दम पर यह व्यक्ति हर किसी को नीचा दिखाने का कार्य करता है , आम और सभ्य लोगो ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को नगर से निष्कासित कर देना ही उचित रहेगा। ताकि नगर पंचायत में शान्ति व्यवस्था कायम रहे।
शुक्रवार को राजीव गांधी चौक पर एकत्रित स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी तथा सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
यह घटना क्षेत्र में मानवाधिकारों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है, और सभी की नजरें पुलिस जांच पर टिकी हैं।
ईसी कड़ी में अगला अपडेट जल्द